17.6 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

पाकिस्तानी क्रिकटर टीम में शामिल हो सकते हैं सबसे लम्बे खिलाडी इतना है कद

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बारे में आपने कई बातें सुनी होंगी। लेकिन क्या आपको पता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक ऐसे व्यक्ति की एंट्री होने वाली है, जिनका कद 7 फुट 1 इंच है। इन दिनों क्रिकेटर ना सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा है। इससे पहले शायद ही आपने कभी किसी क्रिकेट टीम में इतने ज्यादा कद का खिलाड़ी देखा होगा। इस क्रिकेट खिलाड़ी को क्रिकेट टीम में शामिल होने से ना सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लाभ मिलेगा बल्कि इससे विश्व क्रिकेट में भी एक अलग तरह का बदलाव देखने को मिल सकता है। आखिर कौन है यह क्रिकेटर? आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

अब तक इरफान था सबसे ऊंचे कद का क्रिकेटर

विश्व क्रिकेट टीम और पाकिस्तान को आने वाले समय में आज तक का सबसे ज्यादा कद वाला गेंदबाज मिलने की संभा वना है। आपको बता दे कि इस क्रिकेटर का नाम मो हम्मद इरफान (Irrfan) है। मो हम्मद इरफान पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं। मीडिया द्वारा मिल रही खबरों के अनुसार इरफान जल्दी ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में शामिल हो सकता हैं। इरफान एक पेसर हैं। उन्होंने 60 वनडे मैचों में अभी तक 83 विकेट लिए हैं। इरफान को पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद वह बहुत खुश नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- हनुमान भक्त भारतीय मूल का क्रिकेटर बना दक्षिण अफ्रीका का कप्तान

इरफान से भी ऊंचे कद का क्रिकेटर है मुदस्सर गुर्जर

आपको बता दें कि पेसर इरफान से भी ऊंचे कद वाला मुदस्सर गुर्जर (Modassar Gujjar) अब पाकिस्तान सुपर लीग की टीम लाहौर कलंदर (Kalander) ने अपने डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल किया है। मुदस्सर के उस्ताद का नाम सादिक (saadik) है। सादिक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट है। सादिक ने मुदस्सर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुदस्सर बहुत ही अच्छा क्रिकेट खेलता है। मुदस्सर का कद 7 फुट 6 इंच है। भारत के आईपीएल (IPL) की न कल करते हुए पाकिस्तान ने पीएसएल (PSL) शुरू की थी।

मुदस्सर के जूते का साइज 23.5 है

एक बार एक अखबार के रिपोर्टर से बातचीत करने के दौरान मुदस्सर ने बताया कि वह अपनी हाइट को लेकर बहुत ही ज्यादा खुश है। शुरू में उसे अच्छा नहीं लगता था। मुदस्सर ने आगे बताया कि वह ज्यादा हाइट होने की वजह से क्रिकेट में सफल हो सकता है और आगे चलकर वे दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज भी बनकर दिखाना चाहता है। मुदस्सर ने 7 महीने पहले क्रिकेट की ट्रेनिंग ली थी। प्राइमरी स्कूल में ही मुदस्सर का कद 6 फीट हो गया था। मुदस्सर के जूते का साइज 23.5 है।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles