पाकिस्तान (Pakistan) को पिछले T-20 World Cup में मिली दो हार से पकिस्तानी टीम की काफी आलोचना हो रही है। भारत से पहला हुए ज़िम्बाब्वे से दूसरी हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़िओ को जम कर घेरा जा रहा है। हार निराश हुए आम लोग पाकिस्तानी क्रिकेटरों को इस हार का ज़िम्मे दार बताते हुए उनपर निशाना साध रहे है। और इसी बीच एक वीडियो सामने आई है जिसमें पाकिस्तानी युवक ये बता रहा है कि आखिर उनके क्रिकेटर मैच में क्यों हार जाते हैं।
Pakistan की हार पर बोला युवक बताया हारे क्यों ?
वीडियो युवक ने Pakistan की हार पर बोला कि – “हमारे जो लड़के हैं न, बाकी टीमें खेलती हैं आईपीएल, बीबीएल और सब बोलते हैं आपस में अंग्रेजी। उनकी आपस में बातचीत होती है। मैक्सवेल और हार्दिक पांड्या आपस में दोस्त हैं क्योंकि उन्हें अंग्रेजी बोलनी आती है, उनके हाथ में टैटू है, वो लड़कियों से बात करते हैं, आपस में पार्टी करते हैं।”
Why Pakistan lost to Zimbabve
Ufff …watch till end pic.twitter.com/HJ9LInANMZ— Major Surendra Poonia ( Modi Ka Parivar ) (@MajorPoonia) October 28, 2022
न उन्हें अंग्रेजी आती है, न कोई टैटू है, न कोई पार्टी करनी आती है !
इस युवक ने ये कहा , “साड्डे लौंडे, न उन्हें किसी से गल (बात) करनी आती है। न उन्हें अंग्रेजी आती है, न उनके कोई टैटू है, न उन्हें पार्टी करनी आती है। तो जब दुनिया के सारे खिलाड़ी इकट्ठा होते हैं, चिलिंग कर रहे होते हैं, तब हमारे लड़के इनसिक्योर हो जाते हैं, उन्हें अंग्रेजी बोलनी नहीं आती। इंडिया का बच्चा-बच्चा अंग्रेजी बोल रहा है। अब हमारा बंदा जाता है पिच पर। देखता है कि उसके तो टैटू भी है, ग्राउंड में चार गर्लफ्रेंड भी है, उसने तो बाली भी लगाई हुई है, अंग्रेजी भी बोल रहा है। हमारे चूजे- हेलो ब्वॉय डिड वेरी वेल, सर वेरी गुड, आई एम ओके।”
लोगो के ये है रिएक्शन !
रोचक बात ये है कि इस पाकिस्तानी का रिएक्शन सुनने के बाद जहाँ एक तरह कुछ यूजर ये कह रहे हैं कि क्रिकेटर होने के लिए ये सब जरूरी नहीं। तो वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी है जो इस पाकिस्तानी की बातें सुन रियेक्ट करते है कि इसे तो एक्सपर्ट होना चाहिए था। एक यूजर ने कहा कि यानी कि टैटू, अंग्रेजी बोलना, 4-4 गर्लफ्रेंड बनाना ही एक खिलाड़ी को महान क्रिकेटर बनाता है।