23.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

जानें आखिर T20 World Cup को रोकने की क्यों उठ रही है मांग..

T20 विश्व कप (World Cup) 2022 की धमाकेदार शुरूआत भारतीय टीम कर चुकी है.  23 अक्टूबर को भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को रोमांचक मुकाबले में 4 विकटों से शिकस्त दी थी. सारा क्रिकेट जगत इस रोमांचक मुकाबले में अपना दिल हार बैठा था. भारत और पाक का मुकाबला क्रिकेट के रोमांच को और ज्यादा बढ़ाने का काम करता है.

विराट कोहली(Virat Kohli) ने अपनी नाबाद 82 रनों की पारी से भारत को जीत दिलवाई थी. टी20 विश्व कप के इस शानदार मैच और भारत की जीत के बाद हर कोई अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं. आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) भी खुद को इस मैच की तारीफ करने से रोक नहीं पाए हैं.

मिशेल मार्श ने कही ये बात

T20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया 23 का अक्टूबर का मैच सारे क्रिकेट बिरादरी के लिए सबसे खास मैचों में से एक था. इस मैच में फाइनल से भी ज्यादा रोमांच देखा गया. आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श भी भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. 24 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्प्रेंस के दौरान बात करते हुए मिशेल मार्श ने कहा- “भारत और पाकिस्तान के बीच जो मैच खेला गया उससे अच्छा कोई मुकाबला हो ही नहीं सकता है. हम अगले तीन सप्ताह तक एक अलग ही दुनिया में हैं, लेकिन क्या कोई इससे अच्छा मैच हो सकता है. मुझे लगता है कि हमें अब T20 विश्व कप को रोक देना चाहिए, क्योंकि भारत-पाक से बेहतर कुछ नहीं हो सकता.”

उन्होंने आगे कहा कि, “भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला हमेशा देखने के लिहाज से एक अविश्वसनीय गेम होता है. मैं सोच भी नहीं सकता कि उस भीड़ में होना और उसका हिस्सा बनना कैसा रहेगा.”

विराट को लेकर मिशेल मार्श ने कही ये बात

मिशेल मार्श(Mitchell Marsh) ने विराट कोहली की तारीफों में भी जमकर कसीदे पढ़े हैं. मिशेल मार्श ने आगे बात करते हुए कहा कि-“अमेजिंग, अगर आप विराट कोहली के बारे में सोचते हैं, तो उनके करियर के पिछले 12 महीने काफी खराब रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होने एक अविश्वसनीय पारी खेली, जो उनकी कुछ महान पारियों में से एक है.”

 

 

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles