23.2 C
New York
Wednesday, July 24, 2024

Buy now

FIFA World Cup में अर्जेंटीना को हराने वाली टीम के खिलाड़ियों को ये देश देगा Rolls Royce कार! कीमत जान उड़ जाएंगे होश….

FIFA World Cup को लेकर इस वक़्त एक अलग क्रेज देखने को मिल सकता है. विश्व की सभी टीमें कमरतोड़ कोशिश कर रही हैं कि कैसे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती जा सके. FIFA में उस समय सबसे बड़ा उलटफेर हुआ जब सऊदी अरब की टीम ने दुनिया की सबसे ताकतवर फुटबॉल टीम मानी जाने वाली अर्जेंटीना को मात दी. ज़ाहिर सी बात थी कि ये जीत इस देश के फैंस के लिए भी उतनी ही बड़ी थी. इसलिए जश्न भी ज़बरदस्त हुआ. अब मैच जीतने के तीन दिन बाद ये ख़बर आई कि सऊदी अपने खिलाड़ियों को इस जीत के तोहफ़े के रूप में Rolls Royce Car देगा. जिसकी कीमत भारत में 11-12 करोड़ है. फीफा वर्ल्ड कप में सऊदी ने हर किसी को हैरान करते हुए लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना को 2-1 से हराया था.

अर्जेंटीना की हार को विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर बताया जा रहा है. हार के बाद लियोनेल मेसी को मुंह छिपाते हुए देखा गया था. विश्व रैंकिंग में अर्जेंटीना के आगे सऊदी अरब कहीं नहीं टिकता. दिग्गजों का मानना था कि दिग्गज लियोनेल मेसी के नेतृत्व में अर्जेंटीना विपक्षी सऊदी अरब को एकतरफा हरा देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अर्जेंटीना 3 साल से अजेय थी और 2022 टूर्नामेंट जीतने के लिए पसंदीदा टीमों में शामिल है.

FIFA World Cup में सऊदी की शानदार जीत

सऊदी की इस जीत से फैंस का उत्साह 7वें आसमान पर है, जबकि शानदार जीत के बाद सऊदी अरब के प्रत्येक खिलाड़ी को देश के शाही परिवार की ओर से एक रोल्स रॉयस भेंट की जाएगी. कतर से लौटने पर प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद प्रत्येक खिलाड़ी को RM6 मिलियन रोल्स रॉयस फैंटम भेंट करेंगे.

सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान

अविश्वसनीय जीत के बाद हैरान सऊदी में शानदार पार्टियों का दौर है. रियाद में चलती ऑटोमोबाइल की खिड़कियों से अपने देश का झंडा लहराया, जिसमें एक तलवार का डिजाइन शामिल था. अरब न्यूज के अनुसार, प्रिंस की ओर से एक सुझाव के बाद राजा ने भी देश में एक दिन उत्सव के तौर पर छुट्टी की घोषणा की थी. रिपोर्ट में सऊदी प्रेस एजेंसी के हवाले से कहा गया है कि सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के सभी कर्मचारियों और छात्रों को छुट्टी दी जाएगी.

 

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles