26.5 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Bisleri कंपनी के मालिक की इकलौती बेटी ने छोड़ दी पापा की 7 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी! वजह है बेहद खास..

Bisleri के मालिक रमेश चौहान की इकलौती बेटी जयंती चौहान (Jayanti Chauhan) 37 साल की हैं. जयंती चौहान के लिंक्डइन प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक वो बिसलेरी इंटरनेशनल की वाइस चेयरपर्सन हैं. 24 साल की उम्र में ही उन्होंने पिता के इस कारोबार में अपनी जिम्मेदारियां संभाल ली थीं. उन्होंने बिसलेरी के दिल्ली ऑफिस और फिर बाद में साल 2011 में मुंबई ऑफिस की कमान संभाली। उनके नेतृत्व में ही कंपनी के दिल्ली ऑफिस की शुरुआत की गई. उन्होंने बिसलेरी को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाने में अहम भूमिका निभाई है. कंपनी के एड और मार्केटिंग की कमान जयंती संभालती हैं. कंपनी में ऑटोमेशन प्रोसेस की शुरुआत जयंती ने अपने नेतृत्व में करवाई है.

Bisleri

Bisleri को चमकाने में निभाया अहम रोल

जयंती बिसलेरी ब्रांड को चमकाने में अहम रोल निभा रही हैं. कंपनी के एड कैंपेन के अलावा प्रॉडक्ट डेवलपमेंट पर उनका फोकस रहता है. बिसलेरी के अलावा जयंती बिसलेरी मिनिरल वाटर, वेदिका नेचुरल मिनिरल वाटर, फिजी फ्रूट ड्रिंक और बिसलेरी हैंड प्यूरीफायर प्रोडक्ट्स के ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. वो मार्केटिंग के अलावा ब्रांड मैनेजमेंट और डिजिटल मार्केटिंग में खासी रुचि रखती हैं. कंपनी के विज्ञापण और कम्यूनिकेशन में वो सक्रिय रूप से शामिल हैं.

jayanti chauhan

पेशे से फैशन डिजाइनर हैं जयंती

37 साल की जयंती का बचपन दिल्ली और मुंबई के अलावा न्यूयॉर्क में बीता है. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की है, जिसके बाद वो फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए लंदन चली गईं. उन्होंने लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. इसके अलावा Istituto Marangoni Milano से फैशन स्टाइलिंग का कोर्स किया है. उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडी से अरबी की डिग्री हासिल की है. जयंती अभी लंदन में रहती हैं.

jayanti chauhan

Read More: Business Ideas: अगर आपके घर की छत भी पड़ी है खाली,तो ऐसे कमा सकते हैं लाखों रुपए..!

इस वजह से नहीं लेना चाहती 7000 करोड़ की कंपनी

बिसलेरी कंपनी को बेचने की खबर आते ही यह मीडिया की सुर्खियां बन गई. लोग जयंती के बारे में सर्च करने लगे. उन्होंने क्यों कंपनी की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया, इस बारे में स्पष्ट तौर पर तो कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन माना जा रहा है कि वो फैशन से जुड़े कारोबार पर फोकस करेंगी. वहीं अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर जयंती ने बस इतना लिखा है कि हर कहानी के दो पहलू होते हैं.

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles