14.8 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

T20 World Cup: जीत के साथ ही बुरी खबर आई सामने, टीम के बड़े खिलाडी कोरोना पॉजिटिव, अब सेमीफइनल में पहुंचना हुआ मुश्किल…!

पिछले बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया(Australia) इस बार कई समस्याओं का सामना एक साथ कर रही है. पहले तो चोट के चलते जोश इंग्लिश टीम से बाहर हुए और अब ख़बर आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के एक और विकेटकीपर बल्लेबाज कोविड के चलते विश्व कप 2022(World Cup) से बाहर हो सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया(Australia) को अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ उसे जीत हासिल हुई थी, लेकिन अब इस जीत के साथ ही टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, टीम का एकलौता विकेटकीपर बल्लेबाज कोरोना संक्रमित हो गया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव

ऑस्ट्रेलिया(Australia) के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर मैथ्यू वेड(Matthew Wade) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसलिए मैथ्यू वेड ने टीम के साथ प्रैक्टिस में हिस्सा नही लिया है. आईसीसी(ICC) के नियमों के अनुसार मैथ्यू वेड टूर्नामेंट में आगे खेल सकते हैं, लेकिन उन पर एक प्रतिबंध रहेगा. प्रतिबंध यह है कि मैथ्यू वेड टीम के साथ सफर नही करेंगे बल्कि उनको अलग से अकेल ट्रेवल करना होगा.

ऑस्ट्रेलिया के लिए हो सकती है ये समस्या

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया(Australia) के पास दो विकेटकीपर बल्लेबाज थे. जिसमें जोश इंग्लिश टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही चोट के चलते टीम से बाहर हो गए. आईसीसी(ICC) के नियमों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया एक और खिलाड़ी चुन सकता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने ज्यादा समझदारी दिखाते हुए एक विकेटकीपर को न चुनकर एक हरफ़नमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को चुना.

अब अगर मैथ्यू वेड भी बाहर हो जाएंगे तो ऑस्ट्रेलिया विकट समस्या में फंस जायेगा. इस मसले पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने पहले ही कहा था कि डेविड वॉर्नर विकेटकीपिंग कर सकते हैं. इसके अलावा हम ग्लेन मैक्सवेल(Glen Maxwell) को भी अभ्यास सत्र के दौरान विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते हुए देखा था.

ऑस्ट्रेलिया(Australia) अपना अगला मैच इंग्लैंड(England) से खेलेगा जो उसके लिए करो या मरो जैसा होगा. अगर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड से हार जाता है तो वह विश्व कप 2022 से बाहर हो जायेगा. वहीं इंग्लैंड की भी हालत कुछ ऐसी ही है, दोनों टीमों में से जो भी जीतेगा वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा तो दूसरी टीम का सफर वहीं पर खत्म हो जाएगा.

 

 

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles