23.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

हरियाणा के फरीदाबाद जिले से आ रही ये खबर…

हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) जिले के बल्लभगढ़ (Ballabhgarh) पंचायत से एक बहुत ही अहम खबर आ रही है। बल्लभगढ़ पंचायत भवन परिसर में एक दरगाह बनी थी जिसे लेकर बीते मंगलवार से 1 दिन पहले कुछ लोग दरगाह को वहां से अलग करने के लिए कह रहे थे लेकिन उसकी देखरेख करने वाले ने ऐसा करने से मना कर दिया था जिसके बाद ही कुछ हिंदूवादी समूह के कार्यकर्ताओं ने कुछ ऐसा किया जिसके बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

दरगाह को किया धूमिल

बीते मंगलवार से एक दिन पहले ही बजरंग दल (Bajrang Dal) और धर्म जागरण समन्वय समूह के कुछ लोगों ने दरगाह को वहां से अलग करने के लिए कहा था लेकिन ऐसा कहने के बाद खुद ही वहां के लोगों ने दरगाह को पंचायत भवन से अलग करने से मना कर दिया था। इतना ही नहीं उन लोगों ने पुलिस बुला ली। दरगाह की सु रक्षा बढ़ा दी गई थी। इसके बाद कुछ लोग पुलिस के जाने का इंतजार करने लगे। जब पुलिस वहां से गई तो रातोंरात ही कुछ लोगों ने दरगाह को धूमिल कर दिया।

पुलिस कर रही है जांच

जब बजरंग दल (Bajrang Dal) और कुछ हिंदू समूह के लोग उस दरगाह को पंचायत भवन से अलग करने के लिए कह रहे थे उसी समय वहां के एसडीएम (SDM) ने कहा था कि दरगाह की जांच करने के बाद ही आगे कुछ निर्णय लिया जाएगा। इतना कहने के बाद वहां कि सु रक्षा बढ़ा दी गई थी। हालांकि पुलिस को जाने के बाद कुछ लोगों ने दरगाह को धूमिल कर दिया। इस मामले के बाद ही बल्लभगढ़ सिटी थाना प्रभारी का तबादला कर दिया गया है। पुलिस भी जांच कर रही है।

Also Read :- एक ऐसा देश जहां किसी कोने गली मोहल्ले में एक भी मस्जिद नही, लेकिन वहां के लोग…

दरगाह क्यों ह टाने की कर रहे थे मांग

आपको बता दें कि वहां पर बीते कई वर्षों से दरगाह बनी हुई है। बजरंग दल (Bajrang Dal) और कुछ हिंदूवादी समूह के लोगों का कहना था कि दरगाह के अंदर लिंग जांच का काम चल रहा था सिर्फ इतना ही नहीं अंदर वशीकरण इत्यादि का भी काम चल रहा था इसीलिए वे लोग उस दरगाह को वहां से अलग करने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने दरगाह में काम कर रहे व्यक्ति को घर भेज दिया था। क्योंकि उसे सु रक्षा की जरूरत थी। बजरंग दल के लोग कह रहे हैं कि पुलिस दरगाह में काम करने वाले लोगों की मदद कर रही है।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles