23.2 C
New York
Friday, July 26, 2024

Buy now

आमिर बने अमर ! कहा पूर्वजों का सनातन धर्म से था ताल्लुक

देश में धर्म परिवर्तन को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं। कुछ नकारात्मक तो कुछ सकारात्मक खबरों का सिलसिला चलता ही रहता है। आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं। जो सबको अचंभित कर देगी। दिल्ली के रहने वाले आमिर ने गाज़ियाबाद में हुए 51 कुंडीय महायज्ञ में हिन्दू धर्म अपना अपनाया है। इसके बाद उस व्यक्ति ने अपना नाम आमिर से बदलकर अमर रख लिया। अमर ने यह साफ तौर पर कहा है की उन्होंने बिना किसी के दबाव में आए हुए अपना धर्म परिवर्तन अपनी मर्ज़ी से किया है।

आमिर को लगाया गया चन्दन का टीका

उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में 51 कुंडीय महायज्ञ चल रहा था, इस दौरान दिल्ली के रहने वाले आमिर आए और सभी आयोजकों के सामने अपना धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाने की बात कह दी। वही त्यागी महासभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी का कहना है की, वह अविवाहित है और पेशे से वह वेल्डिंग का काम करते हैं। आमिर को चंदन का टीका लगाया गया। आमिर का यह मानना है कि उसके पूर्वजों का सनातन धर्म से नाता था, जब उनका जन्म हुआ तो उनको पता भी नही था कि वह क्या है और क्यों है, कुछ समय बाद उन्हें बता दिया गया था कि वह दूसरे धर्म से थे। जब वह बड़े हुए और तब मालूम पड़ा की वह दूसरे धर्म से ताल्लुक रखते है। आमिर की सनातन धर्म मे आस्था भी है उनका कहना है कि किसी ने उनके साथ ज़ोर ज़बरदस्ती नही की है।

वसीम रिज़वी ने भी इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म को अपनाया अपनाया था

दिसंबर महीने में वसीम रिजवी ने भी इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद सरस्वती ने वसीम रिज़वी को सनातन धर्म मे शामिल करवाया था। आपको बता दें कि वसीम रिजवी ने इस मौके पर कहा था कि धर्म परिवर्तन की यहाँ कोई बात नहीं है। “जब मुझे इस्लाम से निकाल दिया गया तो फिर मेरी मर्जी है कि मैं कौन सा धर्म स्वीकार करूं”, सनातन धर्म दुनिया का सबसे पहला धर्म है जिसमे सबसे ज्यादा अच्छाइयाँ पाई जाती हैं इतनी अच्छाइयाँ और किसी धर्म में नहीं है। इस्लाम को हम धर्म नहीं समझते।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles