23.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

भारत ने चीन के साथ कर दिया ये काम…

केंद्र में जारी पीएम मोदी (PM Modi Government) की सरकार ने 54 चाइनीस ऐप (chinese app) को लेकर एक बार फिर से बहुत ही अहम निर्णय लिया है। आपको बताते चलें कि इससे पहले भी मोदी सरकार चाइनीस ऐप को लेकर निर्णय ले चुकी है। जिसके बाद से ही चाइनीज सरकार के साथ ही साथ भारत के नेताओं से लेकर आम जनता तक इस मामले को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि केंद्र में जारी पीएम मोदी की सरकार ने क्या निर्णय लिया है और इसे लेकर क्यों हो रही है खूब चर्चाएं? आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं

54 चाइनीज ऐप को किया गया बै न

केंद्र में जारी पीएम मोदी की सरकार में 54 चाइनीस ऐप को लेकर एक बहुत ही अहम निर्णय लेते हुए कहा है कि अब इन सभी चाइनीस ऐप को हमेशा के लिए बं द कर दिया गया है। इसका कारण बताते हुए सरकार की ओर से कहा गया है कि यह सभी ऐप हमारे देश की जनता की गोपनीयता को उजागर कर रहे थे। सिर्फ इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल चीन कि सरकार कर सकती थी। यही वजह है कि इन सभी ऐप को लेकर मोदी सरकार ने निर्णय लिया है

समाचार एजेंसी ANI ने ट्वीट कर दी जानकारी

समाचार एजेंसी ANI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (Official Twitter Handle) के माध्यम से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि 54 ऐप को बै न कर दिया गया है। इसमें शामिल एप्स के नाम सेल्फी कैमरा (selfie camera), इक्वलाइज़र (Equalizer) और बास बूस्टर (Bass booster), सेल्सफोर्स एंट (salesforce ant) के लिए कैमकार्ड (camcard), आइसोलैंड 2, एशेज ऑफ टाइम लाइट (Time Light), वाइवा वीडियो एडिटर (video Editor), टेनसेंट एक्सरिवर, ओनमोजी चेस (Onmozi Chess), ओनमोजी एरिना, ऐपलॉ क , डुअल स्पेस लाइट  (Dual SpaceLight) आदि शामिल है।

Also Read:-सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने सिद्धू को ले कर कही ये बात…

सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे ट्वीट

मोदी सरकार के द्वारा चाइनीस ऐप को लेकर निर्णय लेने के बाद ही सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media) सरकार की तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं। जो यह भी कह रहे हैं कि कैमरा वाले इस ऐप को हमेशा के लिए भारत से अलग कर दिया गया है। इससे हमारे देश की महिलाओं और लड़कियों को लाभ नहीं होगा क्योंकि सेल्फी कैमरा ज्यादातर महिलाएं ही इस्तेमाल करती हैं। हम आपके लिए नीचे कुछ ट्वीट्स लगा रहे हैं जिसमें लोगों की राय है।

https://twitter.com/kumaripooja1995/status/1493084090869846016?t=6COmg-QNi_S3GIbq5UWGhw&s=19

https://twitter.com/VimalKaintura/status/1493089218410651649?t=sj-ac_RBzF7cvyS0OYQUTA&s=19

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles