17.6 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान होते ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कह दी ऐसी बात की कांग्रेस की उड़ गई नींद….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश को संबोधित कर रहे थे। देश को संबोधित करते समय पीएम मोदी ने किसानों (Farmers) को लेकर एक बहुत ही अहम निर्णय लिया है। दरअसल उन्होंने कहा है कि अब तीनों कृषि कानूनों को सरकार वापस लेने (PM Modi withdraw farm bills) के लिए तैयार हो गई है। वहीं दूसरी तरफ इस निर्णय के बाद कई लोग ट्वीट कर पीएम मोदी के साथ सहमति दिखाते नजर आ रहे हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने भी कृषि कानूनों की वापसी पर निर्णय लेने के बाद ट्वीट किया है। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

कांग्रेस पार्टी से अलग हुए थे कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrindar Singh) द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्ती फा देने के बाद ही उन्होंने अपनी एक नई पार्टी बना ली है। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी का नाम पंजाब लोग कांग्रेस पार्टी (Punjab log Congress Party) है। नई पार्टी बनाने से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के साथ ही साथ कांग्रेस के भी कई नेताओं से मुलाकात कर चुके थे। कैप्टन अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी में भी शामिल होने के लिए तैयार थे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि सरकार को जल्दी ही कृषि कानून वापस लेना चाहिए।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लेने के बाद ही पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर पीएम मोदी के साथ सहमति दिखाते नजर आ रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “अच्छी खबर। गुरु नानक जयंती के अवसर पर प्रत्येक पंजाब के किसानों की मां गों को मानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद। मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार किसानों के विकास के लिए मिलकर काम करती रहेगी।”

Also Read:- पत्रकार ने योगी आदित्यनाथ से पूछा खुले में नमाज पर आपको दिक्कत क्या? तो मिला ये शानदार जवाब बोले हनुमान चालीसा..

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से करते रहते हैं मुलाकात

कैप्टन अमरिंदर सिंह एक ऐसे नेता है, जो कांग्रेस पार्टी में होने के बावजूद भी अन्य पार्टी के नेताओं से मुलाकात करते थे। नई पार्टी बनाने से पहले भी कैप्टन अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ ही साथ कांग्रेस पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात कर रहे थे। राजनीति के जानकार यह भी कयास लगा रहे थे कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अब कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी नई पार्टी बना चुके हैं। यह भी संभव है कि अब कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ चुनाव में उतरे।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles