17.6 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी को दिया जवाब, यादव हूं, शेरनी हूं, सपाइयों से…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) की तारीखों के बारे में जानकारी दे दी गई है। 10 फरवरी से उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग पार्टी के नेता तैयारी कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी (Samajwadi) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने वाली अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने यादव समाज के साथ ही साथ समाजवादी पार्टी को लेकर एक बयान दिया है। जिसे लेकर खूब चर्चाएं हो रही है इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या कहा जिसे लेकर खूब चर्चा हो रही है। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

यादव हूं, शेरनी हूं, सपाइयों से नहीं ड रती– अपर्णा यादव

मोथरी (Mothari) की जनसभा के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव  (Akhilesh Yadav) के समर्थन में ना रे लगाए थे। इसके बाद ही अपर्णा यादव उन लोगों को जवाब देना चाहती थी। जो लोग समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को लेकर ना रे लगा रहे थे। पटना यादव लोगों को जवाब देते हुए कहती है कि “यादव हूं, शेरनी हूं, सपाइयों से नहीं ड रती।” जनसभा में अखिलेश यादव को लेकर भी अपर्णा यादव ने एक बयान दिया है। समाजवादी पार्टी के कई ऐसे नेता है। जो भारतीय जनता पार्टी को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

जंगल का राजा शेर होता है लेकिन शि कार शेरनी ही करती

अपर्णा यादव आगे समाजवादी पार्टी को लेकर बयान देते हुए कहती है कि जंगल का राजा भले ही शेर होता है मगर शि कार शेरनी ही करती है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समाजवादी पार्टी के नेताओं से पीछे होने की जरूरत नहीं है। आपको बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता अपर्णा यादव चुनावी जनसभा में शामिल होने के लिए खजूर गांव पहुंची थी। खजूर गांव में ही अपर्णा यादव ने भारतीय जनता पार्टी के नेता सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है।

Also Read:-कपिल शर्मा को लेकर आ रही ये ख़बर…..

महिलाओं की सु रक्षा को लेकर भी अपर्णा यादव ने दिया बयान

महिलाओं की सु रक्षा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की तारीफ करते हुए अपर्णा यादव कहती है कि एक समय ऐसा था। जब उत्तर प्रदेश में महिलाएं रात में बा हर नहीं निकल पाती थी। लेकिन आज के समय में महिलाएं गहना पहन कर भी घर से बा हर जा सकती है। समाजवादी पार्टी के कुछ ऐसे लोग थे। जो राज्य में अनुचित कार्य कर रहे थे। वे सभी लोग आज के समय में जा न की भीख मांगते नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ की सरकार बनेगी।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles