ऑपरेशन सिंदूर पर इजरायल का बड़ा बयान – ‘जहां भी छिपे हों आतंकी, उन्हें खत्म करना जरूरी’
📍 नई दिल्ली, 7 मई 2025
भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई सटीक एयरस्ट्राइक को लेकर इजरायल ने खुलकर समर्थन जताया है। भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने स्पष्ट कहा है कि
“आतंकवादियों को यह समझना होगा कि निर्दोष लोगों पर हमला करने वालों के लिए अब इस दुनिया में कोई सुरक्षित जगह नहीं बची है।”
Also Read This:- Operation Sindoor: पाकिस्तानी एंकर का रोते हुए वीडियो वायरल,
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 6 और 7 मई की रात को जवाबी कार्रवाई की। इस ऑपरेशन में उन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जो लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी ग्रुप द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) से जुड़े हुए थे।
भारतीय सेना ने कहा कि हमला पूरी तरह सटीक और सीमित दायरे में किया गया, जिससे किसी नागरिक, सैन्य या आर्थिक ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचा।
Also Read This:-ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर की पूरे परिवार का हो गया खात्मा.!
इजरायल का भारत को खुला समर्थन
इजरायली राजदूत रूवेन अजार ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:
“इजरायल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का पूरी तरह समर्थन करता है। आतंकियों को यह जान लेना चाहिए कि निर्दोषों पर हमले करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।”
यह बयान भारत के इस साहसी कदम को अंतरराष्ट्रीय वैधता और नैतिक समर्थन प्रदान करता है।
भारत के समर्थन में खुलकर उतरा इजरायल.. भारत में इजरायल के राजदूत, रियुवेन अजार ने लिखा, "इजराइल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोष लोगों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए उन्हें कहीं छिपने की जगह नहीं है।"… pic.twitter.com/yc0UPtrPm7
— India TV (@indiatvnews) May 7, 2025
सेना का बयान – ‘न्याय हो गया, जय हिंद’
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने कहा:
“हमारी कार्रवाई केंद्रित, सटीक और सीमित थी। हमने सिर्फ उन ठिकानों को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई जा रही थी। हमारा उद्देश्य सिर्फ आतंकवाद का खात्मा था।”

भारत की स्पष्ट नीति – आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस
भारत सरकार ने भी स्पष्ट किया है कि इस ऑपरेशन में सभी 9 लक्ष्यों पर सफलतापूर्वक हमला किया गया। यह संदेश साफ है कि भारत अब सिर्फ बातें नहीं करेगा, बल्कि कार्रवाई करेगा।