21.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

स्मार्टफोन को लेकर आ रही ये खबर….

आधुनिक (Modern)  युग में एंड्रॉयड (Andriod) स्मार्टफोन (Smartphone ) का खूब उपयोग किया जा रहा है। लेकिन हर कोई जानता है की स्मार्टफोन शुरुआत में तो बहुत अच्छा चलता है। लेकिन कुछ दिनों बाद स्मार्टफोन धीरे-धीरे चलने लग जाता है। फोन स्लो (Phone) जाता है। इसलिए कुछ लोग अपने फोन में एंड्रॉयड एंटीवायरस ऐप (Antiviurs App) डाउनलोड करते हैं।  जिससे एक टेप में पूरा फोन क्लीन हो जाता है। आज आपको फोन की स्पीड बढ़ाने के कई तरीके बताते है। आइए विस्तार से बताते हैं पूरी खबर।

फोन की होम स्क्रीन को रखें साफ

अगर फोन की स्पीड बढ़ानी है। तो उसके लिए सबसे पहले फोन के होम स्क्रीन (Home Screen) को साफ करें। फोन की होम स्क्रीन साफ रखने से आपका फोन हल्का हो जाता है। अपने फोन को लगातार अपडेट (Update) करते रहना चाहिए। फोन के स्क्रीन पर लाइव वॉलपेपर (Wallpaper) ना रखें। जिससे फोन स्लो (Slow) हो जाता है। फोन की होम स्क्रीन पर कम से कम ऐप (App) रखनी चाहिए। फोन की होम स्क्रीन पर ऐप रखने से जब आप अपने फोन को अनलॉक करते हैं अभी सभी ऐप रिफ्रेश (Refresh) हो जाते हैं जिससे होम स्क्रीन पर कई विंडो खुल जाती हैं। जिससे आपका फोन स्लो चलने लगता है।

अपने फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए ऑटो सिंक उन्हीं एप्स को दें उनकी अधिक जरूरत हो

आपको बता दें कि अब आप हमेशा अपने फोन का डाटा सेवर (Data Sever) मोड चालू रखना चाहिए। इससे आपको सर्फिंग (Suffering) में इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कम डाटा का इस्तेमाल करके पेज को तेजी से लोड कर सकते हैं। अगर बैकग्राउंड में ऑटो सिंक (Auto sync) करने के लिए ऐसे ऐप को ही अनुमति दे जिनकी अधिक जरूरत हो। अपने फोन के स्पीड बढ़ाने के लिए जंग फाइलों को कुछ समय पर साफ करते रहना चाहिए स्पीड बढ़ाने का सबसे आम तरीका है।

Also Read:-Amazon की ये गुप्त वेबसाइट दे रही कमाल का ऑफर..

ओईएम का नया वर्जन इंस्टॉल करते रहें

अगर आप अपने फोन को अच्छी तरह से चलाना जानते हैं तो एक कस्टम रोम इंस्टॉल (Custom Rom install) करें इससे आपको बहुत से फायदे होंगे इसमें आप एक साथ नए फीचर जोड़ सकते हैं साथी आपका डिवाइस एंड्राइड वर्जन का नया वर्जन प्राप्त कर सकता है। अगर आपका स्मार्टफोन अभी भी आधिकारिक ओवैस अपग्रेड साइकिल में है जब भी ओईएम (OEM) नया ऑपरेटिंग रोल निकालें तो उस वर्जन को इंस्टॉल कर ले। अब आपको हम आखरी उपाय बताने जा रहे हैं अपनी फोन की स्पीड को बढ़ाने के लिए अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट करें।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles