23.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

सोनू सूद ने घर के बाहर मदद के लिए आये लोगों से की मुलाकात, कहा-मैं हूँ न आपके साथ

इस समय भारत कोरोना महामारी(Corona Pandemic) की दूसरी लहर(Second Wave) का सामना कर रहा है। इस महामारी के दौरान अगर कोई सही मायने में फरिस्ता बनकर आया है, तो वह है एक्टर सोनू सूद(Sonu Sood)। वह और उनकी पूरी टीम लोगों की मदद के लिए 24 घंटे सक्रिय है। इस महामारी के दौरान सोनू सूद जरूरतमंदों के लिए अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लाज्मा समेत अन्य चिकित्सीय सेवाओं की व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें देशभर के लोग उनसे मदद मांग रहे है। वैसे तो सोनू सूद फिल्मों में विलेन का रोल करते है, मगर असल जिंदगी के वह हीरो है।

वायरल भयानी ने शेयर किया सोनू सूद का वीडियो

बुधवार को वायरल भयानी(Viral Bhayani) ने इंस्टाग्राम(Instagram) पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद के घर के बाहर मदद मांगने के लिए कुछ लोग इकट्ठा हुए है। वायरल वीडियो में सोनू सूद जरूरतमंदों लोगों के एक समूह को सांत्वना देते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो में वह अपने घर के बाहर मदद मांगने के लिए आये लोगों को संबोधित कर रहे है।

मैं हूँ न आपके साथ- सोनू सूद

वायरल वीडियो में सोनू सूद जरूरतमंद लोगों को कह रहे हैं, “किसी को भी कोई दिक्कत आए तो बता दीजिएगा। मैं खड़ा हूं आपके साथ। कोई जरूरत हो बेझिझक मेरे पास आए।’ आगे वीडियो में देखा जा सकता है कि देखा जा सकता कि लोगों ने सोनू सूद को एक पत्र दिया है। इसके साथ ही लोग उन्हें धन्यवाद भी दे रहे हैं।

लोगों का भरोसा सोनू सूद – वायरल भयानी

वीडियो को शेयर करते हुए वायरल भयानी ने लिखा कि, “लोग कोरोना के दौरान मदद के लिए भारी संख्या में सोनू सूद के निवास के बाहर इकट्ठा हुए हैं। वह एकमात्र व्यक्ति है जिस पर लोग इस देश में भरोसा करते हैं। उसकी मदद किसी भी अन्य संगठन से तेज है। वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके सामने लोगों की प्रार्थनाएं खाली नहीं जाती है, वो इस भयानक महामारी में अपने देशवासियों के साथ खड़े हैं।”

आपको बता दें कि सोनू सूद कोरोना महामारी की पहली लहर से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान उन्होंने प्रवासी मजूदरों की हरसंभव मदद की थी, जिसकी वजह से लोग उन्हें मसीहा मानने लगे थे। वहीं दूसरी लहर में वह लोगों के लिए ऑक्सीजन, दवा समेत अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध करा रहे हैं।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles