आपने अक्सर यह सुना होगा कि सरकारी काम करने वाले अधिकारी आम जनता से पैसे लेकर काम करते हैं। हमारे देश में आपको कई ऐसे अफसर भी मिल जाएंगे जो ईमानदार होते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग ऐसे होते हैं जो बिना पैसे लिए काम ही नहीं करते। यह मामला राजस्थान (Rajasthan) का है। राजस्थान के एक डीएसपी (DSP) लोगों को कह रहे थे कि किसी भी अफसर को पैसे देकर काम ना करवाएं। लेकिन इसके 1 घंटे बाद ही कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर आप भी चटकारे लेते फिरेंगे। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।
1 घंटे पहले ही कहा था किसी को भी पैसे ना दें
राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) में बुधवार (Wednesday) को एसीबी (ACB) कार्यालय में एक समारोह का आयोजन हो रहा था। इसमें कई अहम पुलिस अधिकारी से लेकर आम जनता तक शामिल थे। इसी दौरान राजस्थान के डीएसपी मीना (DSP Meena) लोगों से जानकारी दे रहे थे कि कोई भी अगर आप से पैसे मांगे तो आप 1064 पर कॉल कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने व्हाट्सएप नंबर तक दे दिया था। जानकारी देने के 1 घंटे बाद ही कुछ ऐसा हुआ जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
80 हजार रुपये आम जनता से लेते धरा गया
मीडिया द्वारा मिल रही खबरों के अनुसार डीएसपी मीणा जिस समय लोगों को जानकारी दे रहे थे उसके लगभग 1 घंटे बाद ही एक आम नागरिक से ₹80000 घू स के रूप में लेते हुए धरे गए थे। उन्हें पैसे देने वाले व्यक्ति को भी पुलिस द्वारा धरा गया था। जो व्यक्ति डीएसपी मीना को पैसे दे रहे थे वह जिला परिवहन अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे थे। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब कोई एसीबी में काम कर रहे आरपीएस (RSP) स्तर के अफसर को खुद एसीबी ने ही धर लिया हो।
Also Read :- राजस्थान सरकार में हो सकता है फेरबदल….
2 महीने से भैरूलाल मीणा पर थी नजर
एसीबी के डीजी बीएल जोशी ने बताया कि कोटा के आकाशवाणी कॉलोनी में रहने वाले डीएसपी भैरूलाल मीणा, सवाई माधोपुर में एसबी चौकी प्रभारी हैं। उन्हें लेकर कई बार शिका यतें मिल चुकी थी। मीना के ऊपर अधिकारियों की नजर थी। बुधवार को जयपुर से एसीबी की टीम पहुंची तो करौली के दलपुरा में रहने वाले डीटीओ महेश चंद मीणा उन्हें हफ्ता के 80 हजार रुपये दे रहे थे। डीएसपी मीना के घर से जमीनों के कागजात और 1.61 लाख रुपए भी मिले हैं।