23.2 C
New York
Wednesday, July 24, 2024

Buy now

NASA ने शेयर की ये अद्भुत तस्वीर, जब लोग दे रहे थे अर्घ्य, तब सूर्यदेव…….

NASA अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी है. और नासा ने ही बड़ी ही खूबसूरत चीज़ को नोटिस किया है. नासा के उपग्रह ने सूरज की कुछ ऐसी तस्वीर ली है कि जिसमें सूरज मुस्कुराता हुआ (Smiling Sun) नजर आ रहा है. तस्वीर में नजर आ रहे सूरज के इस रूप को हालांकि विशेषज्ञों ने एक चेतावनी भी बताया है और कहा है कि हो सकता है कि सूरज से धरती की ओर पराबैगनी किरणों का हमला हो के उपग्रह ने सूरज की कुछ ऐसी तस्वीर ली है कि जिसमें सूरज मुस्कुराता हुआ (Smiling Sun) नजर आ रहा है. तस्वीर में नजर आ रहे सूरज के इस रूप को हालांकि विशेषज्ञों ने एक चेतावनी भी बताया है. और कहा है कि हो सकता है कि सूरज से धरती की ओर पराबैगनी किरणों का हमला हो.

NASA ने ट्वीट कर कही ये बात

नासा ने ट्वीट में कहा कि आज, नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने सूरज को ‘मुस्कुराते हुए’ देखा. अल्ट्रावॉयलेट लाइट में देखे जाने पर, सूरज पर दिख रहे इन काले धब्बों को कोरोनल होल (Coronal holes) कहा जाता है. यह वे इलाके होते हैं जहां से तेज सौर हवाएं चलकर अंतरिक्ष में जाती हैं.

मुस्कुराहट के पीछे छिपी है एक चेतावनी

वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो इस मुस्कुराहट के पीछे एक चेतावनी छिपी हुई है. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि सूर्य के कोरोनल होल जिस तरह दिख रहे हैं, इसका मतलब है सूरज से उठा तूफान पृथ्वी से टकरा सकते हैं.

लोग अर्घ्य दे रहे थे, सूर्यदेव मुस्कुरा रहे थे

संयोग से तस्वीर छठ पर्व के समय ही जारी हुई, जहां लोग अपने आराध्य को अर्घ्य दे रहे थे, वहीं सूर्य देव की मुस्कुराती तस्वीर श्रद्धालुओं के मन को प्रसन्न कर रही थी.

Read More: Gujarat विधानसभा चुनाव से पहले सामने आया बड़ा सर्वे, जानिए किसका पलड़ा है भारी…

ऐसी आ रही हैं प्रतिक्रियाएं

दूसरी ओर नासा की ओर से इस तस्वीर को जारी करने के बाद से ऑनलाइन अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. कई लोगों ने इसकी तुलना भूतिया मुखौटे तो किसी ने शेर और किसी ने बच्चों के शो टेलट्यूबीज़ से की है. किसी ने इसकी तुलना बीएन मिनी चॉकलेट बिस्कुट से की है जो मुस्कुराते चेहरे के रूप में बनाया गया है.

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles