21.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Gujarat विधानसभा चुनाव से पहले सामने आया बड़ा सर्वे, जानिए किसका पलड़ा है भारी…

Gujarat में कभी भी चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. चुनाव की तारीखों के एलान से पहले तमाम पार्टियों के बड़े-बड़े नेताओं ने गुजरात में अपना डेरा जमा लिया है और चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी काफी आक्रामक नजर आ रही है. वहीं, गुजरात में बीजेपी ने भी अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है. चुनाव से पहले एक सर्वे सामने आया है. इस सर्वे में ये पता लगाया गया कि, गुजरात विधानसभा चुनाव में किसका पलड़ा भारी है.

Gujarat में कैसे रहा बीजेपी का काम

गुजरात विधानसभा चुनाव की लड़ाई में ये जानने से पहले कि किस पार्टी का पलड़ा भारी है, सर्वे के आंकड़ों से ये समझ लेते हैं कि गुजरात में वर्तमान सरकार का कामकाम कैसा कैसा रहा है. सी-वोटर के सर्वे में सामने आया कि गुजरात में 42 फीसदी लोग गुजरात सरकार के कामकाज से खुश हैं. बाकी 26 फीसदी इसे औसत और 32 फीसदी लोग कामकाज को खराब मानते हैं.

किसका पलड़ा है भारी?

सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक इस बार गुजरात में विपक्षियों के हाथ निराशा लग सकती है. ओपिनियन पोल के अनुसार, गुजराज में एक बार फिर बीजेपी मजबूत स्थिति में है और सरकार बना सकती है. सी-वोटर के आंकड़ों के अनुसार 63 फीसदी लोग मानते हैं कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत सकती है और 19 फीसदी का मानना है कि AAP जीत सकती है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी का गुजरात में वोट प्रतिशत भी बढ़ सकता है.

Read More: Azam Khan ने जिस DM से कहा था मेरे जूते साफ करना, उसी DM ने आजम की लगा दी लंका…

किसको मिलेंगी कितनी सीटें?

उत्तर गुजरात में बीजेपी को 20-24 सीटें और आप को 0-1 सीटें, दक्षिण गुजरात में बीजेपी को 27-31 और आम आदमी पार्टी को 0-2, सौराष्ट्र में बीजेपी को 38-42 सीटें और आप को 0-1 सीटें, मध्य गुजरात में बीजेपी के खाते में 46-50 सीटें और आप को 0-1 सीटें आने की संभावना है. गुजरात के ओपिनियन पोल में बीजेपी का वोट प्रतिशत 47 फीसदी और आप का 17 फीसदी है. कुल सीटों की बात करें तो बीजेपी के खाते में 135-143 और आप के खाते में 0-2 सीटें आ सकती है. गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी खुद अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

 

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles