23.2 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

नौ क्रायोजेनिक टैंकर लेकर आई भारतीय वायुसेना…

Indian Air Force brought nine cryogenic tankers: ऑक्सीजन की धुलाई में आ रही समस्या अब शायद कुछ कम हो जाये क्योंकि भारतीय वायुसेना दुबई और सिंगापुर से नौ क्रायोजेनिक टैंकर हवाई रास्ते से पश्चिम बंगाल के पानागढ़ हवाई अड्डे पर लेकर आई है। बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इन टैंकरों को मंगलवार को लाया गया है। आपको बता दे कि क्रायोजेनिक टैंकर अंदर से बेहद ठंडे होते है। इसलिए इन तरह के टैंकरों में ऑक्सीजन को एक जगह से दूसरी जगह लाना-ले जाना बेहद आसान हो जाता है।

इसमें बताया गया कि वायुसेना ने हैदराबाद से आठ क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर भुवनेश्वर, दो टैंकर भोपाल से रांची और दो टैंकर चंडीगढ़ से रांची पहुंचाए। इस समय भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पतालों में लोग दम तोड़ रहे है। इन टैंकरों के आ जाने से अब ऑक्सीजन को आसानी से जरूरतमंद अस्पताल तक पंहुचाया जा सकेगा।

भारतीय वायुसेना विभिन्न केंद्रों से ऑक्सीजन की ढुलाई करने वाले टैंकर हवाई मार्गों से लाने में जुटी हुई है। इस समय कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना 2 लाख से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे है।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles