बंगाल में अगले साल पंचायत चुनाव होने हैं. इसको लेकर अभी से राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. इस बीच बीजेपी के एक नेता ने महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए हथियार उठाने तक की सलाह दे डाली. दरअसल, मंगलवार की रात बारानगर में देवी जगधात्री पूजा के दौरान पंडाल को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता राजू बनर्जी ने ये बात कही है.
बंगाल में बीजेपी नेता महिलाओं से किया आग्रह
बीजेपी नेता राजू बनर्जी ने राज्य की सभी बहनों और माताओं से आग्रह किया कि वे अपनी रक्षा के लिए त्रिशूल को अपने घरों में रखें. मंच पर खड़े होकर राजू नेकहा, “पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस बम और गोलियों का इस्तेमाल करेगी. आत्मरक्षा के लिए हमारे पास क्या होगा? अपनी रक्षा के लिए मां ने हमें त्रिशूल दिया है. सभी माताओं और बहनों त्रिशूल को घर पर ही रखना चाहिए, क्योंकि पश्चिम बंगाल में यही स्थिति है.”
अब ये बात तो साफ है कि पश्चिम बंगाल में पिछले लंबे समय से लगातार खूनी संघर्ष के मामले सामने आ रहे हैं. जिनमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है. इसको लेकर बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर निशाना साधती रही है. ममता बनर्जी ने हाल ही में प्रदेश में चुनाव से पहले हिंसा की आशंका जाहिर करते हुए विपक्ष पर माहौल बिगाड़ने की साजिश करने का आरोप भी लगाया है.
Read More: मोरबी हादसे में देवदूत बनकर आए RSS के कार्यकर्ता, बचाई लोगों की जान…
अगले साल होने वाला है पंचायत चुनाव
तृणमूल नेता (TMC) ने कहा, “वे बंगाल में शांति नहीं चाहते, वे बंगाल के बारे में नहीं सोचते, लेकिन हम बंगाल, उसकी संस्कृति और परंपराओं के बारे में सोचते हैं और इसलिए हम ऐसी बातें नहीं कह सकते.”
वहीं, अनुब्रत मंडल के मामले पर टीएमसी नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि मंडल की गिरफ्तारी का कारण राजनीतिक था. बता दें कि अगले साल की शुरुआत में पंचायत चुनाव होने हैं. बंगाल में पिछले चुनाव में व्यापक हिंसा देखी गई. प्रदेश भारती जनता पार्टी नेतृत्व ने केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है.