23.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल ने अज़ान को लेकर दिया बयान कहा अरब में अज़ान पर लौडस्पीकर बैन !

भारत की जानी मानी मशहूर प्लेबक सिंगर अनुराधा पौडवाल भी अब अजान विवाद में कूद पड़ी हैं। उन्होंने भी अज़ान को लेकर बड़ा बयान दिया है। बॉलीवुड की प्लेबक सिंगर और भक्ति गीतों को सुुर देने वाली अनुराधा ने जी न्यूज से बात करते हुए कहा कि ‘मैं इस्‍लाम के ख‍िलाफ नहीं लेकिन मुस्लिम देशों में लाउडस्पीकर पर अजान बैन तो भारत में प्रतिबंध क्यों नहीं है?’

अरब देशों में भी लाउडस्पीकर पर अजान प्रतिबंधित है

अनुराधा ने कहा कि वो दुनिया की कई जगहों पर यात्रा कर चुकी हैं लेकिन जैसा यहां होता है, कहीं और नहीं होता है। दूसरे मुस्लिम देशों पर अजान लाउड स्पीकर पर नहीं होती है। मिडिल ईस्टर्न देशों में भी लाउडस्पीकर पर अजान बैन है तो फिर भारत में क्यों ऐसा होता है? यहां एक आदमी ऐसा करता है तो दूसरे को लगता है कि हम क्यों ना करें?

‘देखा देखी लोग हनुमान चालीसा भी चलाएंगे’

अनुराधा ने कहा कि हमारे यहां लाउडस्पीकर पर अजान चलती है तो यहां दूसरे लोगों ने कहा हम हनुमान चालीसा चलाएंगे, जिस वजह से विवाद बढ़ जाता है और कुछ लोग इसे धार्मिक रूप देने लगते हैं,जिससे बवाल बढ़ जाता है।

हम संख्या में ज्यादा हैं लेकिन हम एक साथ कम

उन्होंने कहा कि ‘दूसरे देशों में जितने भी कल्चर हैं वो काफी मजबूत हैं और वहां लोग भले ही कम हों लेकिन वो साथ होते हैं, जबकि हम संख्या में ज्यादा हैं लेकिन हम एक साथ कम ही हैं। हमारे पास चार वेद, 18 पुराण और 4 मठ हैं इन सबके बारे में सबको पता होना चाहिए। आज की जनरेशन को आदि शंकराचार्य के बारे में और उनके सिद्धांतों के बारे में जरूर जानना चाहिए जिससे आगे चलकर वो उलझे नहीं।’

अनुराधा का बयान हुआ ट्रोल

मीडिया से दूर रहने वाली अनुराधा पौडवाल ने पहली बार इस तरह से किसी मु्द्दे पर बात कही है। जानकारी के मुताबिक कुछ साल पहले मशहूर प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने भी लाउडस्पीकर से होने वाली अजान पर बैन लगाने की बात कही थी, जिस पर काफी बवाल मचा था। कुछ कट्टरपंथियों ने सोनू निगम का सिर मुंडवाने तक की बात कह दी थी।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles