भारतीय सेना (Indian Army) देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है। अगर भारतीय सेना ना हो तो बाहर से लोग हमारे देश में अनुचित कार्य करने के लिए आ जाएंगे। भारत की सेना दुनिया में तीसरे नंबर पर आती है। भारत की सेना को पूरी दुनिया में साहसी माना जाता है। सेना को लेकर एक अहम खबर आई है जिसमें सेना के कपड़ों को बदला गया है। जानिए विस्तार से पूरी खबर।
कब मिलेगी सेना को नई वर्दी
15 जनवरी को सेना दिवस (Army Day) मनाया जाता है। इस बार 15 जनवरी को सेना दिवस के अवसर पर 13 लाख सैनिकों (Soldiers) को नई वर्दी (Uniform) मिलेगी। सेना की रिपोर्ट के अनुसार वर्दी पहले की वर्दी से हल्की, मौसम के अनुरूप और वि षम परि स्थितियों में रहने के लिए बनाई गई है। यह वर्दी सैनिक 15 जनवरी को होने वाली परेड में पहनेंगे। कुछ दिन पहले ही नौ सेना (Indian Navy) ने भी अपनी वर्दी में बदलाव किया था।
इस वर्दी से क्या-क्या हैं फायदे
एक रिपोर्ट के अनुसार सेना (Army) की पुरानी वर्दी से बदलकर नई कॉम्बैट वर्दी लाई गई है। जिसमें शर्ट (Shirt) को ट्राउजर (Trousers) के बाहर करके पहना जाएगा। लेकिन एक चीज साफ नहीं हुई है। क्या अफसरों द्वारा पहने जाने वाले बैज (Badges), स्टार्स (Stars) को अच्छा बनाया जाएगा। एक अफसर ने बताया है कि इस नई वर्दी का मुख्य उद्देश्य गर्मियों और सर्दियों, दोनों में ही आरामदायक अहसास कराना है।
Also Read :- Indian Army के BRO ने रच दिया है इतिहास, Guinness World Record में नाम हुआ दर्ज…
सेना की वर्दी बदलने का सुझाव किसने दिया
टाइम्स ऑफ इंडिया (Times Of India) की रिपोर्ट के अनुसार सेना की नई वर्दी में कई ऐसे रंगों का प्रयोग किया गया है जिससे सैनिकों (Soldiers) को छिपने में मदद मिलेगी। इस वर्दी को पहनकर सैनिक किसी की नजर में आने से बच सकते है इस कॉम्बैट वर्दी को बनाने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) से विचार वि मर्श किया गया है। इसके साथ ही इसे अन्य देशों की सेनाओं की वर्दियों को देखकर बनाया गया है।