28.6 C
New York
Friday, July 26, 2024

Buy now

Bank Holiday: देश में लगातार 6 दिन नहीं खुलेंगे बैंक, जाने पूरी लिस्ट…

Bank Holiday: आज के समय में लगभग सभी लोगों के पास बैंक एकाउंट है। विभिन्न कामों के लिए बैंक(Bank) की सेवाओं का प्रयोग करते है। अगर इस सप्ताह आपको बैंक में कोई काम है, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस सप्ताह में लगातार 6 दिनों तक बैंक बं’द रहने वाले है। अगर आपका कोई बहुत जरूरी काम है, तो जान लीजिए देश के किस राज्य में किस-किस दिन बैंक बं’द रहने वाले है। सही जानकारी होने पर आप ठीक समय पर बैंक में जाकर अपना काम आसानी से पूरा कर पाएंगे। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) के कैलेंडर के मुताबिक जुलाई में बैंकों की कुल 15 छुट्टियां हैं। आइए जानते हैं किस शहर में किस दिन बैंक नहीं खुलेंगे।

 त्यौहारों के कारण रहेंगी बैंको की छुट्टी

हरेला पूजा के कारण 16 जुलाई को देहरादून में बैंक नहीं खुलेंगे। वहीं इसके अगले दिन 17 जुलाई को अगरतला और शीलॉन्ग में बैंक काम नहीं करेंगे। यू तिरोट सिंह दिवस और खर्ची पूजा की वजह से दोनों जगह बैंकों की छुट्टी है। इसके बाद 18 जुलाई को रविवार का दिन है। रविवार को पूरे देश में बैंक काम नहीं करते है। 19 जुलाई को गुरु रिम्पोचे का थुंगकर त्शेचु उत्सव के चलते गंगटोक में बैंक बं’द रहेंगे।

बकरीद के कारण इन शहरों में काम नहीं करेंगे बैंक

20 जुलाई को बकरीद के कारण जम्मू, कोच्ची, श्रीनगर और थिरुवनंतपुरम में बैंक नही खुलेंगे। वहीं इसके अगले दिन 21 जुलाई को भी अजवाल भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्ची और थिरुवनंतपुरम को छोड़कर पूरे देश में बकरीद के कारण बैंक नहीं खुलेंगे।

इन दिनों में भी बं’द रहते है बैंक

आपको बता दें कि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) ने सभी बैंको के लिए छुट्टियों की तीन कैटेगिरी बनाई है। नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, हॉलिडे, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे और बैंकों के खाते बं’द करने के लिए ली जाने वाली छुट्टी। देशभर में कार्य कर रहे सभी तरह के बैंक इन कैटेगरी के आधार पर बं’द रहते है।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles