17.6 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

खुशखबरी: 19 नवंबर को नहीं लगेगा टिकट ! जी भर घूमिये दिल्ली…..

अगर आप दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में रहते हैं और आपको घूमना बहुत ज्यादा पसंद है तो यह खबर आपके बेहद काम की है। क्या आपने कभी सोचा है कि आप दिल्ली(Delhi) के किसी भी स्मारक में बिना टिकट के प्रवेश कर सकते हैं। जी हां, आपने सही सुना आप बिना टिकट के और बिना पैसे खर्च किए दिल्ली के किसी भी स्मारक (Monuments)  घूमने जा सकते हैं। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि इसके लिए आपको क्या करना होगा? साथ ही साथ हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि आप दिल्ली में बिना टिकट के कैसे घूम सकते हैं? आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

स्मारकों में 1 हफ्ते तक मनाया जाएगा विश्व धरोहर सप्ताह

आपको बता देगी आने वाला कल यानी यानी 19 तारीख से दिल्ली(Delhi) के सभी स्मारकों में अगले 1 सप्ताह तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जाएगा। विश्व धरोहर (world heritage site)सप्ताह के अवसर पर दिल्ली के किसी भी इस मार्ग में आप बिना टिकट के घूम सकते हैं। जी हां, आपने सही सुना आपको टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी। अगर आप दिल्ली में घूमना चाहते हैं तो जल्दी ही घूमने की तैयारी कर ले। आप अकेले ही नहीं बल्कि अपनी पूरी फैमिली के साथ घूमने जा सकते हैं।

19 नवंबर को मिलेगा मुफ्त प्रवेश

भारत (India)के पुरातत्व सर्वेक्षण के निदेशक द्वारा बीते बुधवार को इस बात की जानकारी दी गई है कि विश्व धरोहर समारोह सप्ताह के पहले दिन यानी 19 नवंबर को दिल्ली में घूमने वाले कोई भी व्यक्ति बिना टिकट के किसी भी स्मार्क(Monumet) में प्रवेश कर सकते हैं। दिल्ली में एएसआइ के तहत 174 स्मार्क खाते हैं। इसमें से कुल 11 स्मार्क ऐसे हैं जहां जाने के लिए पर्यटकों को टिकट लेना होता है। एएसआइ के एक अधिकारी ने बताया कि 19 से लेकर 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह के तहत प्रद र्शनी भी लगाई जाएगी।

Also Read:- CID के दया आज जीने को मजबूर है ऐसी जिंदगी, यकीन नहीं होता….

सार्वजनिक वाहनों का करें इस्तेमाल

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार(Delhi government) द्वारा एक गाइडलाइन जारी की गई है जिसके तहत दिल्ली में घूमने वाले लोगों को सार्वजनिक वाहन का इस्तेमाल करना होगा। अगर आप कहीं घूमने जाते हैं तो आप बस या फिर मेट्रो (Metro) से ही सफर करें। दिल्ली में अगर आप घूमना चाहते हैं तो 19 नवंबर को मुफ्त में अलग-अलग धरोहर में घूमने जरूर जाए क्योंकि इससे आपको ना सिर्फ कई तरह की जानकारी मिलेगी बल्कि आपको बहुत कुछ देखने और सीखने के लिए भी मिलेगा।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles