CID तो आप सभी ने देखा ही होगा। सीआईडी में कई ऐसे कलाकार हैं, जो आज बेरोजगार बैठे हैं। सीआईडी में दया (Daya) का किरदार निभाने वाले अभिनेता के बारे में आजकल हर कोई जानना चाहता है। हम वही दया की बात कर रहे हैं। जो सीआईडी में घर का दरवाजा तो ड़ने के लिए मशहूर था। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आजकल सीआईडी में नजर आने वाले दया क्या कर रहे हैं। साथ ही साथ हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि दया को लेकर किस तरह की बातें कही जा रही है। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।
कई फिल्मों में कर चुके हैं काम
आपको बता दें कि सीआईडी में दया का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम दयानंद शेट्टी (Dayanand Shetty) है। दयानंद शेट्टी सीआईडी के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कला के साथ ही साथ किस्मत की भी जरूरत होती है। यही वजह है कि कुछ अभिनेता फिल्म तथा टीवी धारावाहिक में नजर आने के बाद भी कुछ दिनों बाद पर्दे पर नजर नहीं आते हैं। कुछ फिल्म अभिनेता तो एक-दो फिल्मों में काम करने के बाद ही फिल्म इंडस्ट्री से खुद को दरकिनार कर लेते हैं।
सिंघम और दिलजले में भी आ चुके हैं नजर
दयानंद शेट्टी (Dayanand Shetty) ऐसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। जिन्हें आप सभी ने देखा ही होगा। दयानंद शेट्टी को आपने फिल्म दिलजले (Diljale) , जॉनी गद्दा र (Johnny Gaddaar) , सिंघम रिटर्न (Singham Returns) जैसी फिल्मों में देखा होगा। दयानंद शेट्टी ज्यादातर लोग सीआईडी से ही पहचानते हैं। टीवी शो CID काफी सालों तक चला, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया गया। इस शो की शुरुआत 1998 में हुई थी। जिसमें उन्होंने 2005 तक काम किया था। सीआईडी में काम करते हुए दया ने काफी एपिसोड में दरवाजे तो डे हैं। जो अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आता था।
Also Read:- आर्यन खान को क्यों नहीं मिली कोर्ट से जमानत?
2019 से नहीं मिल रहा काम
आपको बता दें कि दयानंद शेट्टी (Dayanand Shetty) को साल 2019 से काम नहीं मिल रहा है। दयानंद शेट्टी कई निर्देशक के पास काम मांगने के लिए जा चुके हैं। लेकिन कोई भी उन्हें काम नहीं दे रहा है। अगर आप दयानंद शेट्टी के फैन हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दयानंद शेट्टी जल्दी ही एक थ्रिलर वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। यह थ्रिलर वेब सीरीज आपको एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर देखने को मिलेगा। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है कि दयानंद शेट्टी कब नजर आएंगे।