24.2 C
New York
Wednesday, July 24, 2024

Buy now

ये है, कैंसर के लक्षण! ऐसे करे पहचान….

हमारे भारत देश में जागरूकता (Awareness) के लिए कई माध्यमों का इस्तेमाल किया जाता है। टीवी (TV) हो या रेडियो (Radio) या फिर हो कोई अखबार (News Paper) हर माध्यम से कैं सर (Cancer) को लेकर जागरूकता लाई जाती है। कई बार हम सिनेमा हॉल में फिल्म (Film) देखने जाते हैं। फिल्म शुरू होने से पहले हमे जागरूकता के लिए एक विज्ञापन (Advertisement) दिखाई जाती है। आज हम आपको इसी से जुड़ी सारी जानकारियां देने वाले हैं। अगर समय रहते इस पर काबू पा ले तो संबंधित व्यक्ति को कुछ भी नहीं होता। आइए आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं।

शुरुआती लक्षण क्या-क्या है?

क्या आपको पता है कि मुंह में छाले पानी की कमी की वजह से होता है। अगर यही प्रक्रिया आपके साथ बार-बार हो। कितनी भी द वाई खाने के बाद भी छाले कम नहीं हो पा रहे हों तो यह मुंह का कैंसर होने की शुरुआती लक्षण है। इसलिए अगर आपको जब भी मुंह में छाले हो तो जल्दी ही डॉक्टर को दिख लें। अगर कैंसर होने से पहले हमें इसके बारे में जानकारी हो तो हम पूरी तरह से स्वस्थ हो सकते हैं। लेकिन कई बार लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती।

मुंह से खू न आना

अगर हम गिर जाते हैं और मुंह में चोट लगती है। तब मुंह से खू न आ सकता है। लेकिन अगर बेवजह आपके मुंह से कोई लाल पदार्थ निकल रहा हो तो यह भी शुरुआती लक्षण हो सकता है। अगर आपके साथ ऐसा होता है तो इसे नजरअंदाज ना करें जल्दी ही डॉक्टर (Doctor) से संपर्क कर लें।
हम यह देख चुके हैं कि ज्यादा ठंडे पानी और ज्यादा मिर्च मसाला वाला खाना खाने से हमारे मुंह में टॉन्सिलाइटिस (tonsillitis) हो जाती है। परंतु यह 2 हफ्ते में ठीक भी हो जाती है। इसी दौरान व्यक्ति को भोजन करने में दि क्कतें आती है। अगर आप 2 सप्ताह से पहले स्वस्थ नहीं होते हैं तो आपको किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है।

Read Also:-ब्रेन स्ट्रो क: जीवनशैली की यह आदतें बढ़ा रही हैं ख तरा, महिलाएं हो जाएँ विशेष सावधान…

सरकार चाहती है रोकथाम

सरकार (Government) द्वारा इतना करने के बावजूद भी कई लोग मानने को तैयार नहीं है। सरकार जागरूकता के लिए नई नई गाइडलाइंस (Guideline) लेकर आती है। हम कई धुम्रपान (Smoking) करने वाली पदार्थों के ऊपर भी जागरूकता भरी लाइनें देखते हैं, लेकिन अं ततः ये सब बेअसर सा बित होता है। हम इस पर का बू केवल एक ही माध्यम से पा सकते हैं वह है खुद पर का बू पाना और खुद को हमेशा समझाते रहना।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles