किसी भी देश(Country) की रक्षा के लिए जितनी जरुरी सीमा पर सेना होती है । उसी तरह देश के अंदर शां ति बनाने उतनी ही जरुरी पुलिस भी है। हम लोगों को सु रक्षित रखना ही पुलिस(Police) का ल क्ष्य है। जिसके बारे में आपको पता चलेगा तो आप जानकर दंग रह जाओगे, जी हां, दरअसल जब भी वो पब्लिक प्लेस(Public place) में जाते है। तब अधिकतर लोग उनके साथ सेल्फ़िया लेने के लिए दौड़ पड़ते है। दरअसल आज हम बात कर रहे है जगदीप सिंह(Jagdeep Singh) की जो पंजाब पुलिस में नोकरी कर रहे है।आखिर इनमे ऐसी क्या खासियत है? हम आपको बता दे की जगदीप सिंह सबसे अधिक हाइट(Hight) वाले व्यक्ति है। 36 साल के जगदीप की लम्बाई 7 फ़ुट और 6 इंच है वही हाइट के साथ उनका वजन भी 190 kg और इनके पैर के जूते का साइज है नंबर भी 19 है ।
एक महीने में होने वाला खर्चा
आप लोग जानकर आश्चर्य(surprise) होंगे के आप 2 से 3 हजार रूपये में अपने महीनेभर का खर्च चला सकते है लेकिन जगदीप सिंह(Jagdeep singh) अकेले महीने(Month) के 5000 रूपये अपने आप पर ही खर्च करते है। कहा गया है की जब जगदीप छोटे थे तब ही उनकी हाइट विकसित होने लगी थी। और 15 साल की उम्र के होते ही उनका खान पीन बदल गया। 15 साल की उम्र में सलाद और ओट्स, फल और दिन में लगभग 15 लीटर दूध और 2 दर्जन से ज्यादा अंडो का सेवन करने लग गए थे लेकिनअब समय में उनका डाइट बदल गया अब उनका हर महीने 5000 रूपये से ऊपर खर्च आता है।
एक न्यूज़ चैनल केइंटरव्यू में कही गयीगई बात
एक न्यूज़ के इंटरव्यू में जगदीप ने अपनी पर्सनल लाइफ(Personal life) के बारे में भी बताया, मुझे आज भी वो समय याद है जब घर वाले मेरी शादी के लिए लड़की ढूंढने निकले थे। तब जाकर में उन्हें करीब 5 फ़ुट 11 इंच की हाइट वाली लड़की से शादी के लिए मिल गयी। जगदीप अपने ब्यान में कहते है की,’ मुझे इस बात पर गर्व होता है की में दुनिया का सबसे लंबी हाइट वाला पुलिस(Police) वाला हूँ, लेकिन दूसरी तरफ मुझे अपनी हाइट की वजह से अपनी दिनचर्या में कई दि क्क्तों का सामना भी करना पड़ता है, जैसे की मुझे मेरी साइज के कपडे और जूते आसानी से नहीं मिल पाते और इस कारण मुझे अपने जरूत की चीजें अमेरिका(America) से मंगवानी पड़ती है जब भी मुझे कंही बाहर जाना होता है तो में बस या कार में सफर नहीं कर पाता।
Read Also:-50 पैसे में टी-शर्ट खरीदने का निकला ऑफर, मच गई अफ़रातफ़री, बुलानी पड़ी पुलिस..
परिवार द्वारा कही गयी बाते
इसके अतिरिक्त सोने से लेकर बाथरूम इस्तेमाल करने तक में मुझे काफी प रेशान होती है, वही दूसरी तरफ जगदीप की पत्नी सुखबीर कौर कहती है की मुझे इस बात पर गर्व है की मेरे पति जगदीप सिंह दुनिया के सबसे लंबे पुलिसवाले है और जब भी हम उनके साथ मार्केट में जाते है तो लोग उनके पास खड़े और कर सेल्फ़िया लेते है तब हमें काफी अच्छा लगता है और खुशी महसूस होती है, वही जगदीप की मां गुरशिंदर का कहना है की जगदीप बचपन से ही अपने गांव के सभी बच्चों से एकदम अलग ही था और उनकी हाइट का कई लोग मजाक भी उड़ाते थे लेकिन जगदीप शुरू से शांत स्वभाव के थे उन्होंने कभी किसी बात का बुरा नहीं माना।