16.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

500 के नोट को लेकर आयी ये खबर…

2016 में नोटबंदी (Demonetisation) केंद्र सरकार (CentralGovernment) द्वारा की गई थी । इसलिए अगर नोट (Currency) को लेकर कोई खबर आए तो लोग असमंजस में पड़ जाता हैं। आज जिस खबर के बारे में बताने जा रहे है। उसमे आज 500 रुपये के नोट से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि अगर आपके पास 500 रुपये का नोट है तो आप सावधान हो जाएं। ऐसा क्यों कहा जा रहा है। आपको बताते हैं विस्तार से खबर।

सोशल मीडिया पर 500 के नोट को लेकर वीडियो चल रहा है

हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो (Video) चल रहा है। इस वीडियो को देख कर लोग 500 के नोट को लेते समय सावधानी बरत रहे है। इस वीडियो में 500 रुपये के दो नोटो में अंतर बताया जा रहा है। इस  वीडियों में एक सही नोट दिखा गया है और एक नोट को नकली बताए जा रहा है। इस वीडियो के खूब सोशल मीडिया पर चलने की वजह से इस वीडियो का पीआईबी ने फैक्ट चेक (Fact Cheak) किया है। और इस वीडियो की सच्चाई के बारे में बताया है।

Also Read:-इमाम की दाढ़ी को लेकर बेगम ने दर्ज कराया मामला !

 ट्वीट के माध्यम से पीआईबी ने कहा

पीआईबी (PIB) ने एक ट्वीट के माध्यम से बताया है कि  ₹500 का ऐसा नोट नहीं लेना है जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर के पास न होकर गांधीजी (Gandhi ji) की तस्वीर के पास हो। लेकिन आपको यह बता दे इस वीडियो में जो दिखाया जा रहा है वो सब भ्रामक है। इस तरह की किसी वीडियो पर विश्वास ना करें। अगर आप इस तरह के वीडियो पर विश्वास करेंगे तो नोट लेना दुकानदार बंद कर सकते हैं इससे  लोगों को प रेशानी उठानी पड़ सकती है।

पीआईबी ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से कहा

इस वीडियो के लगातार सोशल मीडिया पर चलने के बाद पीआईबी (PIB) ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मुताबिक, दोनों ही तरह के 500 रुपये के नोट (Currency) मान्य है। और यह आज से नहीं, शुरुआत से ही इस तरह के नोट चल रहे हैं। इसलिए आप ऐसी किसी भी फेक खबर के चक्कर में न पड़े। और इस तरह के किसी वीडियो को आगे साझा (Send) न करें । आपको बता दे कि पीआईबी ने इस वीडियो को पूरी तरह से फेक बताया है।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles