21.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Google पर भूलकर भी सर्च न करें ये चीजें…

आज के दौर में अगर किसी को कुछ जानना होता है तो वह गूगल (Google) की मदद लेते हैं। गूगल एक प्रसिद्ध सर्च इंजन (Search Engine) है। आधुनिक युग में दुनिया (world) में करोड़ों लोग गूगल का इस्तेमाल करते हैं। गूगल के बहुत से फायदे है। कुछ नु कसान भी है। ऐसे में गूगल पर सर्च करते समय सावधानी (Carefully) बरतनी चाहिए। आपको बता दे कि कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जिनके बारे में जानने के लिए गूगल पर कभी सर्च (Search) नहीं करना चाहिए। इससे आपके साथ अनुचित हो सकता है। जिसके लिए आपको हवालात जाना पड़ सकता है। जानिए कि गूगल पर कौन सी ऐसी चीजें हैं। जिनके बारे में सर्च नहीं करना चाहिए।

कस्टमर केयर का नंबर

गूगल (Google)  पर किसी भी कंपनी (Company) के कस्टमर केयर नंबर (Costumer Care Number) सर्च नहीं करना चाहिए। कुछ लोग कंपनी के कस्टमर केयर नंबर गूगल से निकालकर फोन (Phone) करते हैं। जिससे उनके साथ अनुचित हो जाता है। ऐसे कई काम सामने आ चुके हैं। जिसमे लोगों के बैंक खाते (Bank Account) से रुपए (Rupees) निकाल लिए गए। साइबर क्रि मिनल गूगल में अपना नंबर डाल देते हैं। जिससे कि वह लोगों का डाटा (Data) प्राप्त कर सकें। जब लोग उन नंबर्स (Numbers) पर कस्टमर केयर के नंबर (Costumer Care Number) समझकर फोन करते हैं तो उनके साथ अनुचित होता है।

गूगल से बैंक की जानकारी न लें

वर्तमान समय में लोग ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) और ट्रांजेक्शन ( transaction) का उपयोग अधिक करने लगे हैं। लेकिन आपको बता दें कि अगर आपको बैंक की कोई जानकारी लेनी हो तो उसके बारे में गूगल पर सर्च न करें। है कर्स बैंक (Bank) की तरह वेबसाइट (Website) बना देते हैं। लोग बैंक की वेबसाइट समझकर उस पर  क्लिक करते हैं। तो हैकर्स के जाल में आ जाते है। कई बार है कर्स इस तरीके से यूजर्स के खाते में से पैसे निकाल लेते हैं। इसलिए हमेशा बैंक की जानकारी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट (Oficial Website) से लेनी चाहिए।

Also Read:-मोदी सरकार का तोहफा! बेटियों को एक साथ मिलेंगे 25 लाख! जान लें ये खास स्कीम…

चाइल्ड पो र्न सर्च करने से बचे

चाइल्ड पॉ र्न  बनाना या देखना दोनों ही कानून (Law) की निगाह में अनुचित हैं। इसलिए चाइल्ड पो र्नो ग्राफी के बारे में गूगल (Google) पर कभी सर्च नहीं करनी चाहिए। अगर चाइल्ड पो र्न देखते या सर्च करते पकड़े जाने पर हवालात जाना पड़ सकता है। अगर आप गूगल पर इसके बारे में सर्च करते हैं । तो आपके आईपी एड्रेस (IP Address) से आपको पकड़ा जा सकता है। तो फिर आपको हवालात भी जाना पड़ सकता है।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles