21.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Rakesh Jhunjhunwala के निधन के बाद कौन होगा उनकी करोड़ों की संपत्ति का उत्तराधिकार?

हाल ही में शेयर माकेर्ट के बिगबूल(Bigbull) कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला(Rakesh Jhunjhunwala) का निधन हो गया था. उन्होंने 62 साल के उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी में आखिरी सांस ली. उनके निधन से काफी लोगों को दुःख हुआ था. प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक ने उनके निधन पर शोक जताया था. राकेश झुनझुनवाला एक जाने माने इन्वेस्टर(Investor) थे. अकासा एयरलाइन्स(Akasa Airlines) में उनकी करीब 40% हिस्सेदारी है, जिसका मतलब है कि उन्होंने 278 करोड़ रुपए का निवेश इस एयरलाइन्स में किया हुआ है. उनके पास करोड़ों की संपत्ति हैं.उनके निधन के बाद हर किसी के ज़हन में एक ही सवाल था कि उनके जाने के बाद उनकी 46000 करोड़ की संपत्ति का उत्तराधिकार कौन बनेगा?उनके जाने के बाद अब कौन उनके 32 स्टॉक्स के पोर्टफोलियो को संभालने का काम करेंगा? तो चलिए हम आपको बताते हैं कौन बनेगा उनकी करोड़ो की संपत्ति का उत्तराधिकार.

राकेश झुनझुनवाला के पास है 30 हज़ार करोड़ का निवेश

शेयर मार्किट से सबसे बड़े इन्वेस्टर और शेयर मार्किट के बिगबुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने एयरलाइन्स के बिज़नेस(Business) के अलावा उन्होंने 30 कंपनियों में भी इन्वेस्ट किया हुआ है. एक रिपोर्ट के अनुसार उनके पास 30 कंपनी में 30000 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया हुआ है. फोर्बेस(Forbes) की लिस्ट में राकेश झुनझुनवाला अमीरों की लिस्ट में 440वें स्थान पर हैं.

झुनझुनवाला की नेट वर्थ(Net Worth) करीब 40 करोड़

राकेश झुनझुनवाला की नेट वर्थ करीब 40 करोड़ रूपए है. राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था,जिन्हें बिगबूल के नाम से भी जाना जाता था. सीए(CA) झुनझुनवाला ने साल 1985 में सिर्फ 5 हजार रुपए से अपने बिजनेस को शुरू किया था, जिसके बाद उन्होंने अपने 37 साल के करियर में करीब 46.18 हजार करोड़ रुपए पर पहुंच दिया.

बड़ी-बड़ी कंपनियों में भी है राकेश झुनझुनवाला का निवेश

अनंत राज(Anant Raj), टाटा मोटर्स(Tata Motors), स्टार हैल्थ(Star Health), फेडरेल बैंक(Federal Bank), नजारा(Najara),  जैसी कंपनीज में राकेश झुनझुनवाला ने इतना निवेश किया है जिससे सुनकर आप लोग हैरान हो जाएंगे. टाइटन(Titan) में राकेश झुनझुनवाला ने 11086.94 करोड़, स्टार हैल्थ में 7017.57 करोड़ और क्रिसिल(Crisil) में 1301.86 करोड़ का निवेश है.

झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) भी हैं एक बड़ी शेयर होल्डर

राकेश झुनझुनवाला के अगर परिवार के सदस्यों की बात करें तो उनकी पत्नी रेखा के अलावा उनके दो बेटे आर्यमान झुनझुनवाला(Aryaman Jhunjhunwala),आर्यवीर झुनझुनवाला(Aryavir Jhunjhunwala), और बेटी निष्ठा झुनझुनवाला(Nishtha Jhunjhunwala) है. अकासा एयरलाइन्स में हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की है. इसके अलावा बड़ी कंपिनयों में राकेश झुनझुनवाला के साथ साथ रेखा झुनझुनवाला का भी निवेश है. ऐसे में राकेश झुनझुनवाला के जाने के बाद साड़ी जिम्मेदारी उनकी पत्नी के कंधों पर आ गई है.

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles