23.2 C
New York
Wednesday, July 24, 2024

Buy now

Boycott के डर से बदले Kareena Kapoor के सुर,बोलीं- ‘Please मेरी फिल्म को Boycott मत करो’

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बॉलीवुड(Bollywood) की उन अभिनेत्रियों(actresses) की लिस्ट में शामिल हैं जो अपने बेबाकी से दिए हुए बयानों के वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं. हाल ही में उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा(Lal Singh Chaddha) बड़े पर्दे की रिलीज़ हुई है. फिल्म के ट्रेलर के आने के बाद से ही इससे बॉयकॉट(Boycott) की मांग उठ रही और जनता ने भी साफ़ कर दिया था कि वो इस मूवी को देखने नहीं जाएंगे. जैसे जैसे बॉयकॉट की मांग तेज़ होने लगी आमिर खान ने एक इंटरव्यू(Interview) ने देश की जनता से अपील की कि वो उनकी मूवी को देखने जाएं. अब करीना कपूर खान ने भी कुछ ऐसा ही किया है. कुछ समय पहले ही करीना कपूर ने अपने बयान में कहा था कि अगर आपको हमारी फिल्म नहीं देखनी मत देखो. कोई आपको फोर्स नहीं कर रहा देखने के लिए. लेकिन जैसे ही उनक मूवी पर बॉयकॉट का संकट पड़ा उनके सुर ही बदल गए. उन्होंने एक इंटरव्यू में लोगों से कहा है कि प्लीज मेरी फिल्म का बायकॉट मत करो. उन्होंने इस इंटरव्यू में यह भी कहा कि लाल सिंह चड्ढा का विरोध करने वाले सिर्फ एक फीसदी लोग हैं, वह भी सोशल मीडिया पर.

लोग क्यों कर रहे हैं मूवी को बॉयकॉट?

इस फिल्म को बॉयकॉट करने की वजह है आमिर खान और करीना कपूर का वो बयान जिसकी वजह से जनता उनसे काफी गुस्से में हैं. आमिर ने कुछ समय पहले कहाँ था कि उनकी बीवी की इस देश में रहने में डर लगता तो वहीँ करीना कपूर ने कहा था कि यह सच है कि लोग ही फिल्मी सितारों को बनाते हैं, नेपोटिज्म से बने सितारों को भी लोग ही बनाते हैं क्योंकि उनकी फिल्म देखने जाते हैं. तो मत जाओ. कोई आपको फिल्म देखने के लिए जबर्दस्ती नहीं करता. करीना की इस बात पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी और उनकी यह बात आज तक नहीं भूले हैं. लेकिन अब करीना को समझ आ रहा है कि लोगों की नाराजगी काफी गंभीर है और वे उनकी फिल्म का बायकॉट कर रहे हैं.

बॉयकॉट की मुहीम के बाद बदले करीना के सुर

नए इंटरव्यू में अब करीना ने कहा है कि मैं चाहती हूं कि लोग सिनेमाघर में जाकर मुझे और आमिर खान को देखें. तीन साल के लंबे समय बाद हम आए हैं. करीना ने लोगों से अपील की है कि, ‘प्लीज इस फिल्म का बॉयकॉट ना करें.’ हालांकि इसके पीछे भी उन्होंने तर्क दिया कि फिल्म के बॉयकॉट का मतलब है कि आप अच्छे सिनेमा का बॉयकॉट कर रहे हैं. इस फिल्म से जुड़े ढाई सौ लोगों ने ढाई साल तक इस पर मेहनत की है. करीना ने कहा कि मैं अपनी आलोचना को सुनती-पढ़ती हूं और उसे समझने की कोशिश करती हूं. लेकिन मुझे तब अच्छा नहीं लगता जब कोई आलोचना करते हुए पर्नसल हो जाता है.

कुछ ख़ास नहीं कर पाई लाल सिंह चड्ढा

कलेक्शन की बात करे तो आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने बीते दो दिनों में सिर्फ 17-18 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई है. फिल्म समीक्षक रमेश बाला(Ramesh Bala) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बॉक्स ऑफिस के आधिकारिक आंकड़े साझा किये हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- रिलीज के दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में बड़ी गिरावट देखी गई है. दूसरे दिन लाल सिंह चड्ढा(Lal Singh Chaddha) का कलेक्शन लगभग 40% तक गिरा है. फिल्म ने दूसरे दिन 7 करोड़ का बिजनेस किया है. बता दें कि फिल्म ने बीते दो दिनों में लगभग 17-18 करोड़ रुपये की कमाई की, जो उम्मीद से काफी कम है. शनिवार के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने लगभग 8.50 करोड़ की कमाई की है. फिल्म अब तक सिर्फ 27.50 करोड़ रुपये का ही बिजनेस कर पाई है.

 

 

 

 

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles