26.1 C
New York
Thursday, July 25, 2024

Buy now

1100 रु से शुरू करें निवेश, हर महीने मिलेंगे 10,000 रु

आप भी हर महीने अच्छा पैसा कमाने की सोचते है, तो आप बिल्कुल सही जगह है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप हर महीने घर बैठे 10,000 रुपये कमा सकते है। इसके लिए आपको बस सही जगह अपने पैसों को निवेश करने की जरूरत है। हर माह 10,000 रुपये कमाने के लिए आपको इस आर्टिकल में बताये जा रहे तरीकों पर अमल करना है।

इस तरह हर माह 10,00 रूपये कमा सकते है

हर महीने 10,000 रुपये कमाने के लिए आपको पहले 20 लाख रुपये का फंड तैयार करना होगा। एक बार फंड जमा हो जाये तो बस इस फंड को बैंक में जमा कर दीजिए। जमा फंड पर बैंक आपको लगभग 6 % का ब्याज देगा। जो हर माह 10,000 रुपये के बराबर होगा। अब सवाल ये है कि 20 लाख का फंड कैसे जमा होगा। अगर इतना पैसा होता तो ऐसा करने की जरूरत ही नहीं होती। फंड जमा करने के लिए आप हर महीने 1,100 रुपये का निवेश कर सकते है। 1,100 का यहीं निवेश 20 लाख रुपये में बदलेगा।

कैसे जमा होगा 20 लाख का फंड

20 लाख रुपये का फंड जमा करने के लिए आपको एक या दो अच्छे म्यूच्यूअल फंड स्कीम का चुनाव करना होगा। इन म्यूच्यूअल फंड में आप SIP के तहत 1100 रुपये महीना निवेश कर सकते है। अगर आपके निवेश पर हर साल औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिलता रहे तो 25 साल में आपके पास 20 लाख रुपये से ज्यादा का फंड तैयार हो जाएगा।

Also Read:- Bank Holiday: देश में लगातार 6 दिन नहीं खुलेंगे बैंक, जाने पूरी लिस्ट…

जानिए SIP क्या होता है

म्यूचुअल फंड में SIP(Systematic Investment Plan) निवेश का एक खास माध्यम है। इसको आप ऐसे समझ सकते है कि जैसे बैंक और पोस्ट ऑफिस में आरडी होता है। SIP में तय महीने की तय तरीख को आपको तय रकम म्यूचुअल फंड स्कीम में चला जाता है। SIP की समय अवधि आप अपने हिसाब से तय कर सकते है। इसके साथ ही जरूरत होने पर आप SIP को बीच में ही बं द किया जा सकता है। इतना ही नहीं SIP के चलने के दौरान भी आप म्यूच्यूअल फंड से पैसा निकाल सकते है।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles