18.9 C
New York
Saturday, September 14, 2024

Buy now

पापड़ बनाने का Business में क्या होता है profit, कितना करना होगा invest .

Papad Bnane Ka bussiness: आज के समय में रोजगार एक बड़ा मुद्दा बन चुका है क्योंकि हाल ही में पिछले साल एक ऐसी महामारी ने दस्तक दी जिसके चलते बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी भी चली गई! हालांकि धीरे-धीरे सब कुछ लेकिन लोगों के सामने रोजगार का संकट अभी तक बरकरार था और वह अभी भी चालू है! ऐसे में अभी भी देश के अंदर बेरोजगारों की संख्या बड़ी मात्रा में मौजूद है यदि आपको भी अपने बिजनेस से हाथ धोना पड़ गया है या फिर आपकी नौकरी चली गई है तो हम आपके लिए एक नया कारोबार लेकर आए हैं जो कि आप बहुत कम पैसों में शुरू कर सके और बड़ी इनकम कर सके! जानते हैं इस बिजनेस के बारे में और उसकी पूरी डिटेल-

बिजनेस आइडिया-

दरअसल हमें आपको एक नया बिजनेस बताने जा रहे हैं, वह बिजनेस है पापड़ बनाने का! हालांकि सुनने में यह भी मत होना साथ पता लग सकता है लेकिन इसके अंदर कमाई बेहद शानदार है! सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आपके पास अलग से बिजनेस के लिए जाना भी नहीं है तो आप इसको अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं! होली आने में महज कुछ ही दिन बचे हैं और इस समय लोग घर के अंदर पापड़ और इस तरह के दूसरे उत्पाद भी बनाते हैं अब आप ऐसे में इस समय का एक मौके की तरह फायदा भी उठा सकते हैं!

महज ₹10000 से शुरू कर सकते हैं बिजनेस-

अक्सर बिजनेस के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन पापड़ बनाने के बिजनेस के लिए आप कम से कम ₹10000 में भी शुरू कर सकते हैं! यदि आप इससे ज्यादा भी निवेश कर सकते हैं तो दो से तीन लाख रुपए में बड़े स्तर पर यह बिजनेस कर सकते हैं! यदि आपको पैसा चाहिए और मुद्रा योजना के तहत आप लाखों रुपए का लोन भी ले सकते हैं अच्छी बात तो यह है कि यह लोन सस्ती ब्याज दर पर ही मिलता है!

बिजनेस के लिए लोन और कैश दोनों मिलाकर लगाएं-

आपके पास जितना भी कैश बचा हुआ है उसके अंदर लोन की राशि को मिला ले आपको लगभग ₹600000 तक का फंड तैयार कर लेना चाहिए इससे यह होगा कि आपके बिजनेस के उत्पादन कैपेसिटी 30000 किलो होगी! यदि आप कम पैसों में बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो कैपेसिटी कम रहेगी लेकिन आपका बिजनेस शुरू हो जाएगा!

आखिर बिजनेस के लिए जगह की कितनी जरूरत है-

अभी तक जो भी हमने आपको निवेश राशि के बारे में बताया है उसके अंदर सभी सर्वाधिक खर्च शामिल है जहां तक पापड़ बनाने के लिए जगह की बात है तो आपको ढाई सौ सीट की जरूरत होती है! यदि आपके घर में कोई होल इतना बड़ा किया इससे थोड़ा छोटा भी हो तो काम बन सकता है बाकी किराए पर जगह ले कर भी बिजनेस को शुरू किया जा सकता है!

इस बिज़नेस में इन चीजों की जरूरत पड़ेगी-

जैसा कि हमने आपको बताया है कि पापड़ बनाने का बिजनेस लेकिन इसको शुरू करने के लिए आपको कुछ मशीनों की जरूरत जरूर पड़ेगी जिसके अंदर मिक्सर, प्लेटफॉर्म बैलेंस, स्विफ़्टर, बिजी वाले 2 ओवर, चकला बेलन और मार्बल टेबल टॉप शामिल है साथ ही आप के बर्तन भी एलुमिनियम के होने चाहिए!

अब इस प्रोडक्ट की बिक्री कैसे होगी-

आपने सामान भी खरीद लिया, जगह भी देख ली, बिजनेस के लिए पैसा भी इकट्ठा कर लिया लेकिन समस्या यह आती है कि बेचे कहां पर? तो आपको बता दें कि जो आज का जमाना है वह पूरी तरीके से ऑनलाइन! इसलिए आप अपने प्रोडक्ट को आराम से ऑनलाइन तरीके से भेज सकते हैं! बाकी ऑफलाइन भी पापड़ को बेचा जा सकता है इसके लिए आपको होलसेल और रिटेल कारोबारियों से संपर्क करना होगा!

इस से कितनी कमाई हो सकती है-

हनुमान के अनुसार पापड़ बनाने वाले बिजनेस के अंदर मुनाफा निवेश राशि का पांचवा हिस्सा होता है अर्थात यदि आप ₹500000 लगाकर अपने बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप हर महीने में ₹100000 की कमाई कर सकते हैं इसमें आपका प्रॉफिट 35 से 40 हजार रुपए तक का हो सकता है!

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles