21.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

इस बेहद आसान तरीके से अपने होठों से हटाएं कालापन,चमक उठेगा गुलाबीपन से..

  • होठो के कालेपन को हटाने के उपाय
  • होठो के कालेपन आने पर रखे इन बातो का ख्याल 

home tips for lips: अच्छे और गुलाबी होंठ हर किसी को पसंद है लेकिन आपकी कुछ हरकतों के कारण से आपके होंठ काले हो जाते हैं! हालांकि स्किन टोन की तरह ही लिख टोन के भी अलग-अलग प्रकार की लेकिन अगर आपके होंठ अचानक से कालापन दिखाने लग जाए तो ही है चिंता की बात भी हो सकते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि आखिरकार होठों पर अचानक से कालापन होने की कौन सी वजह हो सकती है और उसको कम कैसे किया जा सकता है!

home tips for lips: इन उपायों से फिर पाइए गुलाबी होंठ-

  • नींबू के रस को शक्कर के साथ मिलाकर 5 मिनट तक कोर्ट पर मसाज करें
  • नींबू की कुछ बूंदों को होंठ पर लगा कर रात भर रख ले
  • हल्दी के अंदर कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और कोट पर 10 मिनट तक मसाज करें इसके बाद ठंडे पानी से धो ले
  • दिन में एक बार एलोवेरा जेल को होठ पर लगाए लगभग आधे घंटे बाद पानी से धोये
  • चुकंदर के रस को रात भर होठों पर लगाकर रखे और अगली सुबह ठंडे पानी से धो ले
  • चुकंदर को पीसकर पेस्ट बना लें और होंठ पर लगाकर 15 मिनट बाद हटा ले पानी से धो ले
  • एक चम्मच शहद को मिलाकर स्क्रब करें और 10 मिनट के बाद धो ले
  • शहद को रात भर रखे ठंडे पानी से धो लें

आपको क्या काम नहीं करने चाहिए

  • धूम्रपान को छोड़ दे
  • कैफिन ड्रिंक को कम मात्रा में लें पानी की अधिकता वाले फलों का सेवन करें
  • पानी जूस आदि से खुद को हाइड्रेट रखें
  • सही लिप प्रोडक्ट का चुनाव करें
  • सोने से पहले हमेशा लिपस्टिक का मेकअप हटा दें
  • अपना टूथपेस्ट बदल कर देखें
  • अत्यधिक कालापन होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles