26.5 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Share Market Update : डेढ़ रुपए के शेयर ने 6 महीने में बना दिया 60 लाख रुपए का मालिक, आप भी कर सकते है ऐसे कमाई…

2019 के बाद से ऐसा समय आया है जिसने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया और साथ में अर्थव्यवस्था (Economy) पर इसका काफी असर भी पड़ा है। जिससे काफी लोग बेरोजगार भी हो गए। इसका असर शेयर मार्केट (Share Market) पर भी खूब पड़ा था। कई लोगों के तो इस दौर में सारे पैसे ही डूब गए। तो कुछ लोग शेयर मार्किट में आने से पहले ही बाहर आ गए थे। जिन कंपनियों पर लोगों को विश्वास नहीं था उन कंपनियों ने लोगों को अमीर बना दिया। आज एक ऐसी ही खबर के बारे में हम बात करेंगे जिसने एक व्यक्ति को अमीर बना दिया है।

व्यक्ति कौन से शेयर से बन गया लखपति?

एक व्यक्ति ने कंपनी के शेयर (Share) खरीदकर 6 महीने तक उनकी तरफ मुड़ कर नहीं देखा और 6 महीने बाद वह व्यक्ति लखपति हो गया। यह व्यक्ति जो लखपति बना है, उसने प्रोसीड इंडिया के शेयर खरीदे थे। जो उसने काफी कम कीमत पर खरीदे थे। प्रोसीड इंडिया के इस शेयर की प्राइस हिस्‍ट्री के अनुसार इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक की कीमत पिछले एक महीने से बहुत कम थी। पिछले एक महीने में, प्रोसीड इंडिया के शेयर की कीमत लगभग 103 से घटकर 88.05 रुपये के स्तर पर आ गई है, जिससे लोगों को लगभग 14.51 फीसदी का घाटा हुआ है। पिछले 6 महीनों की अवधि में इस शेयर ने लगभग 6100 फीसदी की छलांग लगाई है।

किस तरह प्रोसीड इंडिया में आई छलांग?

प्रोसीड इंडिया (Proseed India) के इस शेयर (Share) की प्राइस हिस्‍ट्री (Price History) देखते हुए यदि निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक (Multibagger Penny Stock) में 1 लाख रुपए लगाया होता। तो उसका  1 लाख आज 83,000 हो जाता। अगर निवेशक ने यही पैसा 6 महीने पहले प्रोसीड इंडिया में लगाया होता, तो आज उसकी वैल्‍यू 60,72,414 रुपए हो जाती। आज जिस व्यक्ति के बारे में बात हो रही थी उसने भी इसी तरह 60,72,414 रूपये कमाए है।

Also Read :- Crypto Update: वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने Bitcoin को लेकर कही ये बात….

प्रोसीड इंडिया का शेयर किस तरह घटता-बढ़ता है?

अगर गुरुवार की बात करें तो प्रोसीड इंडिया (Proseed India) के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। जिसकी वजह से कंपनी के शेयर (Share) 88.05 रुपए प्रत‍ि शेयर पर आ गए हैं। जबकि आज कंपनी का शेयर 79.75 रुपए पर आ गया हैं। जबकि एक दिन पहले ही कंपनी का शेयर 83 रुपए के आसपास पहुंच गया था। पिछले एक महीने में, प्रोसीड इंडिया के शेयर की कीमत लगभग 103 से घटकर 88.05 रुपए के स्तर पर आ गई है, जिससे लोगों को लगभग 14.51 फीसदी का घाटा हुआ है।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles