23.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Mukesh Ambani अब इस बिजनेस में मारेंगे एंट्री! ये है रिलायंस रिटेल का नया प्लान….

Mukesh Ambani की रिलायंस रिटेल अब सैलून बिजनेस में एंट्री करने वाली है. इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस की चेन्नई स्थित नेचुरल्स सैलून एंड स्पा में लगभग 49% हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत चल रही है. रिलायंस रिटेल 49% हिस्सेदारी हासिल करके एक ज्वाइंट वेंचर बना सकती है.

Mukesh Ambani इस बिजनेस की करेंगे शरुवात

इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है-नेचुरल्स सैलून एंड स्पा के भारत में लगभग 700 आउटलेट हैं और रिलायंस इसे चार-पांच गुना बढ़ाना चाहता है. यह बातचीत अभी शुरुआती चरण में है. हम आपको बता दें कि नेचुरल सैलून एंड स्पा चलाने वाली कंपनी ग्रूम इंडिया सैलून एंड स्पा है. इस कंपनी की हिंदुस्तान यूनिलीवर के लैक्मे ब्रांड और एनरिक सहित क्षेत्रीय ब्रांडों के साथ प्रतिस्पर्धा चल रही है.

20,000 करोड़ रुपये का बिजनेस

भारत में 20,000 करोड़ रुपये के सैलून उद्योग में ब्यूटी पार्लर और नाई की दुकानों वाले लगभग 6.5 मिलियन लोग जुड़े हैं. यह कोविड-19 महामारी के दौरान सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में से एक था.

Read More: Business Tips: घर बैठे होगी मोटी कमाई! लगाएं ये डिवाइस और हर महीने कमाए हज़ारों रुपये…

CEO ने कही ये बात

नेचुरल्स सैलून एंड स्पा के सीईओ सीके कुमारवेल ने कहा- कोविड ने हर व्यवसाय को प्रभावित किया और सैलून शायद सबसे अधिक प्रभावित हुआ. लेकिन पिछले सात महीनों में व्यापार मजबूत रहा है. हालांकि, हम हिस्सेदारी कम कर रहे हैं तो इसकी वजह कोविड नहीं है.

वहीं, रिलायंस रिटेल के एक प्रवक्ता ने इस पर कोई जानकारी नहीं दी है. प्रवक्ता ने कहा कि एक नीति के रूप में हम मीडिया की अटकलों और अफवाहों पर टिप्पणी नहीं करते हैं.

रिलायंस इंडस्ट्री इन दिनों फायदे में चल रही है. और इसी के चलते मुकेश अंबानी लगातार कई ऐसे बिजनेस हैं जिनमे एंट्री कर चुके हैं. ऐसे में आने वाले वक़्त में वो और कितने बिजनेस में अपना पैर जमाते हैं ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles