The Kashmir Files

The Kashmir Files फिल्म सिनेमाघरों में छाई हुई है। इस फिल्म को लगातार भरपूर दर्शक मिल रहे हैं। इस फिल्म को लेकर न सिर्फ राजनीतिक पार्टी के नेता बल्कि आम नागरिक से लेकर फिल्म अभिनेता तक राजनीति करते नजर आ रहे हैं। फिल्म अभिनेता आमिर खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक इस फिल्म को लेकर अपनी राय दे चुके हैं। बीते दिनों नाना पाटेकर ने भी इस फिल्म को लेकर अपनी राय दी थी। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि प्रकाश राज ने क्या कहा है और इसे लेकर क्यों हो रही है खूब चर्चाएं? आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

The Kashmir Files पर प्रकाश राज ने दिया बयान

साउथ के साथ की बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर अपनी राय दी है। उनके द्वारा फिल्म को लेकर अपनी राय देने के बाद से ही कई सोशल मीडिया यूजर्स उनकी क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। फिल्म अभिनेता प्रकाश राज समय-समय पर देश दुनिया में चल रहे मुद्दे को लेकर अपनी राय देते रहते हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ ही साथ बिहार में हुए चुनाव के समय भी प्रकाश राज सुर्खियों में बने हुए थे।

एजेंडा के तहत बनाई गई फिल्म

प्रकाश राज ने इस फिल्म को लेकर अपनी राय देते हुए कहा है कि यह फिल्म एक एजेंडा के तहत बनाई गई है। आपको बताते चले कि प्रकाश राज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ ही साथ पीएम मोदी और सीएम योगी को घेरने की कोशिश में लगे रहते हैं। प्रकाश राज फिल्मों के अलावा राजनीति की भी समझ रखते हैं। एक तरफ कुछ लोग इस फिल्म को लेकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रकाश राज इस फिल्म को एक एजेंडा बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- डॉ. कुमार विश्वास ने The Kashmir Files को लेकर कही ये बात…

सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे नसीहत

प्रकाश राज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक कार्टून ट्वीट किया है जिसमें एक तरफ द कश्मीर फाइल्स है तो वहीं दूसरी तरफ इकोनामी बेरोजगारी के बारे में जानकारी दी गई है। प्रकाश राज के द्वारा यह कार्टून ट्वीट करने के बाद से ही कई लोग उनकी क्लास लेते नजर आ रहे हैं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स तो ऐसे भी हैं जो उन्हें नसीहत दे रहे हैं नीचे हम आपके लिए कुछ ट्वीट्स लगा रहे हैं उसमें लोगों की राय है।