23.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

जब Pakistan ने डर से बैन की बॉलीवुड की ये जबरदस्त फिल्में, एक ने तो मचा दिया था गदर

पाकिस्तान में बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने वहां पर खुद धमाल मचाया था और जिसे वहां की जनता ने भी काफी पसंद किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड की कई ऐसी मूवीज़ हैं जिन्हे पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था. चलिए आज हम उन्ही मूवीज़ के बारे में आपको बताएंगे जिन्हे पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था.

साल 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ को पाकिस्तान ने बैन कर दीया था. यह फिल्म 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के बैकग्राउंड पर बनाई गई थी. फिल्म में बताया गया था कि भारतीय सेना के 120 जवानों ने कैसे पाकिस्तानी फौज के 2 हजार सैनिकों को धूल चटा दी थी. इस मूवी में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ नज़र आए थे.

Border (1997 film) - Wikipedia

साल 2012 में सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर ‘एक था टाइगर’ को भी यहाँ बैन कर दिया गया था. इस फिल्म में सलमान खान ने एक RAW एजेंट की भूमिका निभाई थी. जिसमे उन्होंने पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी ISI के कारनामों को उजागर किया गया था.

Ek Tha Tiger Trailer and Poster

साल 2013 में आई फरहान अख्तर की फिल्म ‘भाग मिल्खा सिंह भाग’ ने काफी सुर्खियां बटोरी थी और जनता द्वारा इस मूवी को काफी पसंद किया गया था. लेकिन पाकिस्तान ने इस मूवी को भी बैन कर दिया था क्योंकि उसका मानना था कि फिल्म में उनके देश की इमेज को गलत तरीके से दिखाया गया है.

Bhaag Milkha Bhaag - Disney+ Hotstar

‘गदर एक प्रेम कथा’ एक ऐसी फिल्म है जिसे आज भी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है और जिस मूवी ने बॉलीवुड के इतिहास में अपना नाम दर्ज किया था. भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के दौर पर बनी इस मूवी को भी पाकिस्तान ने बैन कर दिया गया था. इस फिल्म में तारा सिंह एक मुस्लिम लड़की सकीना से शादी कर लेता है और बाद में वह उसे लेने के लिए पाकिस्तान जाकर वहां की फौज के छक्के छुड़ाता है.

Gadar – Ek Prem Katha Review 3/5 | Gadar – Ek Prem Katha Movie Review |  Gadar – Ek Prem Katha 2001 Public Review | Film Review

साल 2012 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘खिलाडी 786’ भी पाकिस्तान में बैन हो चुकी है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा असिन, मिथुन चक्रवर्ती, मनोज जोशी और राज बब्बर भी नज़र आए थे.

Khiladi 786 - Album by Himesh Reshammiya | Spotify

साल 2012 आई सैफ अली खान की फिल्म ‘एजेंट विनोद’ को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था. इस मूवी में पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी ISI के बारे में दिखाया गया था, जिसके चलते उसने फिल्म को बैन कर दिया था. फिल्म में सैफ अली खान के साथ साथ करीना कपूर, प्रेम चोपड़ा और गुलशन ग्रोवर ने भी काम किया था.

Buy Agent Vinod - Microsoft Store en-CA

पाकिस्तान के आतंकवादी और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना हाफिज सईद के द्वारा जिस तरीके से 26 नवंबर, 2008 को मुंबई पर आतंकी हमला कराया गया था उसी को लेकर 2013 में ‘अटैक ऑफ़ 26/11’ फिल्म आई थी और इसी भी पाकिस्तान ने बैन कर दिया था. फिल्म में नाना पाटेकर ने लीड रोल प्ले किया था.

The Attacks of 26/11 (2013) - IMDb

साल 2018 की सबसे बहुचर्चित फिल्म ‘गोल्ड’ पर भी पाकिस्तान ने बैन लगा दिया था. फिल्म में 1947 के बंटवारे का जिक्र किया गया था, जिसके चलते ही इस मूवी को बैन कर दिया था. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मौनी रॉय, कुणाल कपूर ने काम किया था.

Gold Movie Review: Akshay Kumar starrer is 'just' an Independence Day watch

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles