21.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Bollywood Boycott ट्रेंड पर भड़की Swara Bhasker, Sushant Singh Rajput को ठहराया जिम्मेदार

काफी लंबे वक़्त बाद स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) कमल पांडे(Kamal Pandey) की डायरेक्शन(Direction) में बनने वाली फिल्म ‘जहान चार यार’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. स्वरा की ये फिल्म उस वक्त रिलीज हो रही है जब बॉलीवुड की ज्यदातर फिल्में सोशल मीडिया पर चल रहे बायकॉट ट्रेड के कारण बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही हैं. ऐसे में जब स्वरा से इस बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया. स्वरा ने कहा कि वो असफलता का जश्न मनाने में भरोसा नहीं रखतीं. इसके अलावा स्वरा ने काफी बड़ा बयान दे दिया है जिसमे स्वरा ने दावा किया कि बॉलीवुड के खिलाफ जो नफरत फैली है वो सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद से ही ज्यादा बढ़ी है. सुशांत के सुसाइड(Suicide) के बाद से ही बॉलीवुड को ड्रग्स, सेक्स और शराब में लिप्त दिखाया जा रहा है.

स्वरा बोलीं बॉलीवुड लोगों को दे रही है रोज़गार

इंडिया टुडे(India Today) को दिए एक इंटरव्यू के दौरान स्वरा ने कहा कि अगर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही हैं तो ये सबके लिए अच्छा है. किसी की असफलता का जश्न मनाना या किसी की सफलता से जलन करना अच्छी बात नहीं है.आप किसी एक एक्टर को नापसंद कर सकते हैं, नेपोटिज्म(Nepotism) के बारे में बात कर सकते हैं लेकिन लोग भूल जाते हैं कि ये किसी एक फिल्म या एक्टर की बात नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री वास्तव में नौकरियां पैदा करती हैं. यह लोगों को रोजगार दे रही हैं.

साउथ की फिल्मों को लेकर स्वरा ने कही ये बात

साउथ की फिल्मो को लेकर भी स्वरा ने अपनी राय रखी है. बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की तुलना करने पर स्वरा ने कहा कि आप आरआरआर(RRR), पुष्पा(Pushpa) और केजीएफ(KGF) के बारे में सुनते हैं क्योंकि साउथ में ये तीन फिल्में हैं जिन्होंने अच्छा किया है, लेकिन वहां भी इतनी फिल्में भी रिलीज हो रही हैं जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं. ऐसा नहीं है कि साउथ में रिलीज हुई हर फिल्म हिट ही होती है. आप उन लोगों के केवल उन फिल्म्स के बारे में सुन रहे हैं जो हिट हो रही हैं. यहां तक कि बॉलीवुड में भी भूल भुलैया 2(Bhool Bhulaiya 2 और गंगूबाई( Gangubai) ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.

सुशांत की आत्महत्या के बाद फैली बॉलीवुड के लिए नफरत- स्वरा

स्वरा ने आगे कहा कि, दूसरी बात ये कि कोविड(Covid) के बाद लोग अपने घरों से बाहर नहीं जाना चाहते हैं. तीसरा कारण यह है कि ओटीटी(OTT) आ गया है और लोग वहीं सबकुछ देख रहे हैं. चौथा कारण सुशांत की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद आत्महत्या के बाद है. बॉलीवुड को लेकर नफरत बढ़ी है. दुर्भाग्य से जिन लोगों को बॉलीवुड पसंद नहीं है वो बॉलीवुड को बदनाम कर रहे हैं.

 

 

 

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles