17.6 C
New York
Saturday, September 7, 2024

Buy now

सपना चौधरी के नाम को लेकर आई ये खबर…

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के बारे में तो आप लोगों ने सुना ही होगा। जो लोगों के दिलों पर राज करती हैं। हाल ही में सपना चौधरी को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है। सोशल मीडिया (Social Media) पर भी धमाल मचाती हुई दिखती हैं।आपको सपना चौधरी के असली नाम के बारे में पता है? लोग सपना चौधरी के डांस (Dance) के दीवाने हैं । लेकिन लोगों को उनके असली नाम के बारे नहीं पता है। हैं आइए आज हम सपना चौधरी के असली नाम के बारे में बताते हैं।

सपना  के बारे में जाने खास बातें

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की बात करें तो वह अपनी शादी (Marriage) को लेकर तो कभी बेटे (Son) के जन्म को लेकर चर्चा में रहती हैं। आप उनके डांस (Dance) के दीवाने लेकिन आप को उनके बारे में खास बातें नही पता होंगी जिनके बारे में बताने जा रहे हैं। सपना चौधरी 11 साल की उम्र से मंच पर डांस करती आ रही है। जब सपना चौधरी आठवीं क्लास में पढ़ती थी। उसके बाद उन्होंने निजी कारणों से अपनी पढ़ाई छोड़ दिया और उसके बाद मंच पर डांस करना शुरू कर दिया था।

 किस तरह बनी सपना चौधरी एक डांसर

आपको बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणा (Haryana) के नजफगढ़ ( Najafgarh) में जन्मी है। उनके पिता (Father) को अलविदा कहने के बाद घर चलाने के लिए उन्होंने डांस (Dance) शुरू किया था। उनके पिता एक लंबी बी मारी से अच्छे नहीं थे। इस कारण अलविदा कह गए उसके बाद पूरी जिम्मेदारी सपना चौधरी के सिर पर आ गई। घर में पैसों की तंगी बहुत ज्यादा थी। इसलिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ कर डांस करना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि सपना चौधरी का असली नाम सुष्मिता (Sushmita) था। लेकिन उन्होंने बदल कर सपना रख लिया था।

Also Read:- Vicky Kaushal और Katrina Kaif की Wedding पर Kangana Ranaut ने कह दी ये बात…

सपना  बिग बॉस 11 में भाग लेने के बाद फिल्मी दुनिया में हुई प्रसिद्ध

आज सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस की वजह से काफी मशहूर है। वह लोगों के दिलों पर राज करते हैं। अपने डांस (Dance) की वजह से वह बॉलीवुड (Bollywood) में भी काफी मशहूर है। बिग बॉस 11 (Big Boss-11) में भाग लेने के बाद सपना चौधरी सब लोग अच्छी तरह से    जानने लगे थे। आपको बता दें सपना चौधरी का सपना इंस्पेक्टर बनने का था। पर पिता के अलविदा कह जाने के बाद उनका यह सपना चूर-चूर हो गया और इसके बाद में देसी क्वीन बन गई। हरियाणा में उनके डांस (Dance) बहुत पसंद किया जाता है।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles