27.9 C
New York
Saturday, September 14, 2024

Buy now

Vicky Kaushal और Katrina Kaif की Wedding पर Kangana Ranaut ने कह दी ये बात…

बॉलीवुड (Bollywood) में अनेकों अभिनेता कार्य करते हैं। लोग उनके निजी जीवन के बारे में जानने को उत्सुक रहते है। ऐसी ही एक अभिनेत्री है। जिनकी शादी (Marriage) को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा चल रही थी। अब कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से होने जा रही है। दोनों की शादी जयपुर (Jiapur) में होगी। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर लिखा। जानिए क्या लिखा कंगना रनौत ने आपको बताते विस्तार से पूरी खबर।

कैटरीना और विक्की की हो रही है शादी

कुछ ही दिन पहले कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें आ रही थी कि विकी कौशल और कैटरीना कैफ की शादी (Marriage) होने जा रही है लेकिन यह खबर भ्रामक बताई जा रही थी। कैटरीना ने भी कहा था कि विक्की और उनकी शादी नहीं हो रही है।लेकिन अब तो ये साफ साफ हो गया है । कैटरीना और विक्की कौशल की शादी हो रही है। ये शादी राजस्थान (Rajasthan) की राजधनी जयपुर में होगी। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर लिखकर बात सच कर दी है।

Also Read:-आमिर खान और सैफ अली खान ने की अपने से छोटी उम्र की लड़कियों से शादी !

कंगना रनौत ने कैटरीना को लेकर दिया बयान

आपको बता दें कि कैटरीना (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी राजस्थान के करवाड़ा में 700 साल पुराने किले में सिक्स सेंसेस फोर्ट होटल (Six Senses Fort) में होगी। शादी की सभी रस्में शुरू हो गई है। लगभग 150 से अधिक मेहमान (Guest) शादी में शामिल होने के लिए राजस्थान पहुंच चुके हैं । इसी बीच कंगना रनौत( Kangana Ranaut) ने विकी कौशल और कैटरीना कैफ की आयु (Age) को लेकर अपने इंस्टा हैंडल (Insta Handle) के जरिए कहा, हमने ऐसी कई कहानी देखी है। जिसमें अमीर आदमियों (Rich Men) ने अपने से छोटी उम्र की लड़कियों से शादी की है।

कंगना रनौत ने कैटरीना की तारीफ

Kangana Ranaut

लेकिन आज कैटरीना (Katrina Kaif) ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ शादी का निर्णय करके पूरे फिल्म जगत (Film Industry) की सोच बदल दी है। अपने इस पोस्ट (Post) में बिना नाम लिखे कैटरीना की जमकर तारीफ की। और विक्की के साथ शादी का फैसला सही बताया। वैसे तो ये कम ही देखा जाता है । वि वादों में रहने वाली कंगना किसी की तारीफ कर दें। आपको बता दें कि बुधवार को कैटरीना और विक्की की हल्दी और संगीत की रस्म होगी। 9 दिसंबर को कैटरीना और विक्की कौशल शादी के रिश्ते में आ जाएंगे।

 

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles