26.5 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

शाहरुख़ खान से फैन ने पूछा ‘AbRam में R कैपिटल क्यों है’? ‘किंग खान’ का जवाब सुन आप भी हो जाएंगे हैरान..

शाहरुख़ खान ने इस बॉलीवुड में एक आउटसाइडर होते भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग नाम बनाया है. शाहरुख को चाहने वाले करोड़ो लोग उन्हें किंग खान के नाम से जानते हैं. एसआरके की फैन फॉलोविंग न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी बहुत ज्यादा हैं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तअपनी एक मुकाम बनाई है. शाहरुख़ किसी न किसी वजह से आए दिन सुर्ख़ियों में रहते हैं. इसके साथ ही उनके परिवार के बकै सदस्य भी लाइमलाइट में रहते हैं. अब चर्चा में शाहरुख़ नहीं बल्कि उनके छोटे बेटे अबराम आ गए हैं.

शाहरुख़ की अगर बात करें तो उनकी सोशल मीडिया पर भी काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग मौजूद है. शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहते हैं. और उन्हें सोशल मीडिया के जरिए ही अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज सहित अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट्स को भी शेयर करते हुए देखा जाता है.

शाहरुख़ खान

अबराम इसलिए बने चर्चा का विषय

दरअसल, शाहरुख खान द्वारा शेयर की गई यह पोस्ट उनसे नहीं बल्कि उनके सबसे छोटे बेटे अबराम खान से जुड़ी हुई है. उम्र में भले ही अभी काफी छोटे हैं,लेकिन इसके बावजूद भी आज वह अभिनेता के फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. और इसी वजह से वह अक्सर मीडिया और लाइमलाइट में भी बने रहते हैं.

shahrukh and abram

सबसे पहले हम आपको बता दें कि अभिनेता शाहरुख खान के एक फैन ने सोशल मीडिया पर हुए एक क्यूएनए सेशन के दौरान उनसे उनके सबसे छोटे बेटे अबराम खान के नाम को लेकर सवाल किया था, जिसमें अभिनेता के फैन ने लिखा था कि-’उन्हें भी पता है कि यह एक स्टूपिड क्वेश्चन है, पर वह ऐसा जानना चाहते हैं कि शाहरुख खान ने अपने बेटे अबराम खान के नाम में ‘R’ लेटर कैपिटल क्यों रखा है और शाहरुख खान अपने बेटे का नाम ‘AbRam’ क्यों रखा है?’

srk

शाहरुख़ खान ने दिया ये जवाब

शाहरुख़ ने अपने फैन द्वारा पूछे गए इस सवाल का बड़ा ही बेहतर जवाब दिया जिसकी अब काफी चर्चा हो रही है. एक्टर ने जवाब देते हुए लिखा,”बस उसी वजह से, जिस वजह से ‘Rhythm’ हमेशा इसी तरह लिखा जाता है”.

हालांकि, किंग खान ने इसके अलावा अपने बेटे के नाम में लेटर ‘R’ को कैपिटल रखने का एक और रीजन भी दिया है. जिसमें एसआरके ने कहा कि, “उनका नाम पैगंबर इब्राहिम के नाम पर है और मुझे यह नाम पसंद आया कि यह एक धर्मनिरपेक्ष नाम है. कहने के लिए हम एक हिंदू-मुस्लिम परिवार से हैं, और मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे बिना किसी मतभेद के बड़े हों.” यह नाम इसलिए अच्छा है क्योंकि इसकी सार्वभौमिक अपील है. इसमें हिंदू धर्म के भगवान ‘राम’ के नाम के साथ यह बहुत अच्छा लगता है”.

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles