21.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Shah Rukh Khan का परिवार रहता है पाकिस्तान में ! ये है उनके बहन-बहनोई…

Shah Rukh Khan आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में उनका जन्म हुआ था. साल 1947 में भारत-पाक विभाजन के दौरान शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद माइग्रेट होकर दिल्ली आ गए थे, जबकि चाचा पाकिस्तान में ही रह गए थे. शाहरुख के कजिन्स इन दिनों पेशावर में रहते हैं.

शाहरुख के पाकिस्तान में रह गए चाचा गुलाम मोहम्मद गामा फ्रीडम फाइटर थे। गुलाम मोहम्मद के दो बेटे और एक बेटी हैं. बड़े बेटे मंसूर खान पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में बांस की सीढ़ियां बनाने का काम करते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि शाहरुख उनके छोटे भाई मकसूद खान के सबसे ज्यादा क्लोज थे.

मंसूर खान ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया था कि 1978 में शाहरुख पहली बार अपने पिता के साथ पेशावर पहुंचे थे. शाहरुख को पेशावर के आसपास के इलाकों में स्वात बहुत पसंद था. हालांकि, लंबे समय से वे वहां नहीं गए.

शाहरुख की चचेरी बहन नूरजहां साल 1997 में मुंबई आई थीं और करीब ढाई महीने शाहरुख के साथ ही रही थीं. नूरजहां ने अपने बेटे का नाम उनके नाम पर ‘शाहरुख’ ही रख लिया है.

Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan को पसंद है पेशावर की चप्पल

Shah Rukh Khan को पेशावर की पेशावरी चप्पल बहुत पसंद है. इसका खुलासा मंसूर खान ने किया. साल 1980 में जब SRK पेशावर गए थे तो एक जोड़ी चप्पल खरीदी थीं और सात साल तक पहनते रहे थे. मंसूर खान ने यह भी बताया था कि शाहरुख बचपन से ही एक्टर बनने का सपना देखा करते थे. और इस बात का जिक्र वे पेशावर विजिट के दौरान अपने कजिंस से किया करते थे.

shahrukh khan family in pakistan

 

Read More: Shah Rukh Khan Birthday Special: पठान का टीज़र हुआ लॉन्च, यूजर्स बोले “आने दो पठान को बिकवा देंगे मकान को”….

सबसे छोटे थे शाहरुख के पिता

शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद अपने 6 भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. मियां मोहम्मद, गुलाम मोहम्मद, अल्लाह बख्श और खान मोहम्मद ताज के बड़े भाई थे. उनकी एक बहन भी थी, जिसका नाम खेर जान था. खेर जान,अल्लाह बख्श और मियां मोहम्मद ने कभी शादी नहीं की.

 

 

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles