25 C
New York
Tuesday, September 17, 2024

Buy now

Jaya Bachchan ने अपनी नाती को लेकर कही ये बड़ी बात, बोलीं- बिना शादी भी……

Jaya Bachchan बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं. वो किसी हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी ही रहती हैं. फिल्मो से भले ही वह दूर हैं लेकिन उनकी चर्चाएं होती रहती हैं. हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था जहां उन्होंने पैपराजी को डांट फटकार लगाई थी. हाल ही में जया बच्चन ने अपनी नाती को लेकर ऐसा बयान दे दिया है. जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है. जया बच्चन का कहना है कि किसी भी रिश्ते को चलाने के लिए फिजिकल अट्रक्शन जरूरी होता है.

Jaya Bachchan ने नव्या नंदा के शो में कही ये बात

Jaya Bachchan अपनी हाल ही में नव्या नंदा(Navya Nanda) के पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ में पहुंची थी. जहां उन्होंने नव्या से खुलकर बातें की थीं. इस दौरान जय ने ये भी कहा कि ‘हमारे समय के दौरान हम एक्सपेरिमेंट नहीं कर सके’. उन्होंने ये भी कहा कि, एक रिश्ता ‘प्यार, ताजी हवा और समायोजन’ पर नहीं टिक सकता. इन सब बातों के अलावा जया के एक बयान ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने कहा कि उन्हें नंदा के बिना शादी के बच्चा पैदा करने पर कोई परेशानी नहीं है.

जया ने कहा, “लोगों को मेरी इस बात से आपत्ति होगी लेकिन फिजिकल अट्रक्शन और कम्पेटिबिलिटी बेहद जरूरी होते हैं. हम अपने दौर में एक्सपेरिमेट्स नहीं कर सके थे. लेकिन आज की जनरेशन ऐसा करती है, और क्यों न करें? क्योंकि वो लोग भी जिम्मेदार हैं एक लॉन्ग लास्टिंग रिलेशनशिप. अगर वो लोग फिजिकल रिलेशनशिप में नहीं है तो उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सकता है. आप प्यार और ताजी हवा और कम्पेटिबिलिटी पर टिके नहीं रह सकते, मुझे लगता है. यह बहुत जरूरी है. ”

मेरा रिश्ता नहीं चल पाया- जया बच्चन

जया बच्चन ने अपनी बात को पूरा करते हुए आगे कहा कि, “कभी-कभी यह अफ़सोस की बात होती है, लेकिन बहुत सारे युवा, निश्चित रूप से, हम कभी नहीं कर सकते थे, हम इसके बारे में सोच भी नहीं सकते थे, लेकिन मेरे बाद भी युवा पीढ़ी, श्वेता की पीढ़ी, नव्या की एक अलग बॉलगेम है, लेकिन वे इन सबसे गुजरते वक्त अपने आपको दोषी महसूस करते हैं. मुझे ये गलत लगता है. यदि आपके बीच शारीरिक संबंध थे और आपको लगता है कि फिर भी, मेरा रिश्ता नहीं चल पाया तो आप इसके बारे में अच्छा हो सकते हैं.”

 

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles