25 C
New York
Tuesday, September 17, 2024

Buy now

तापसी पन्नू की ये वीडियो देख फैंस को आया गुस्सा! बोले- ये है दूसरी…

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की गिनती उन बॉलीवुड एक्ट्रेस में होती हैं जो कि अपने नरम स्वभाव से लोगों का दिल जीत लेती हैं. एक्ट्रेस हर किसी के साथ प्रेम भाव से मिलती और बात करती है. लोगों को भी एक्ट्रेस का ये मिलनसार स्वभाव काफी पसंद आता है. हालांकि बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस अपने इस स्वभाव से उलट ही नजर आ रही है. कुछ समय पहले तक लोगों के साथ प्यार से मिलने वाली तापसी अब जब भी मीडिया के सामने आती है तो चिड़कर या तो कुछ जवाब दे जाती है या तो कोई नया बवाल खड़ा कर देती है. बीते दिनों एक्ट्रेस के कई ऐसे वीडियो वायरल हुए थे जिसमें वो फोटोग्राफर के साथ नाराज होकर गुस्सा दिखा रही थीं. अब एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है.

तापसी पन्नू(Taapsee Pannu) का इंस्टेंट बॉलीवुड नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस को खुले भीगे बालों में बिल्डिंग से निकलकर गाड़ी की तरफ जाते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही एक्ट्रेस पैपराजी से बात करती हुई कार में बैठने की कोशिश करती है तो वो फोटोग्राफर्स की वजह से गेट बंद नहीं कर पाती. वीडियो में एक्ट्रेस के चेहरे के एक्सप्रेशन एकदम बदल जाते हैं और वो चिड़ते हुए कहने लगती है ‘ऐसे मत करो’. तापसी एक नहीं तीन बार ‘ऐसे मत करो’ दोहराती है. एक्ट्रेस के इसी वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया है.

https://www.instagram.com/reel/CkLbEqqL-kI/?utm_source=ig_web_copy_link

लोग वीडियो देखने के बाद एक्ट्रेस पर नाराजगी जताते हुए कहा रहे हैं कि पता नहीं किस बात का घमंड है इतना. तो वहीं, कुछ यूजर्स ने तो तापसी पन्नू की तुलना अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन से की है.

तापसी पन्नू(Taapsee Pannu) आखिरी बार फिल्म ‘दोबारा’ में नजर आई थीं. ये फिल्म अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिल्म की गिरती कमाई को लेकर भी एक्ट्रेस को ट्रोल किया गया था. कई बार तो एक्ट्रेस फिल्म को लेकर किए गए मीडिया पर्सन के सवालों पर भी भड़कती हुई दिखाई दी थी, अब एक बार फिर एक्ट्रेस का ऐसा ही चिड़चिड़ापन वाला नेचर दिखा है.

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles