21.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Bollywood News: Akshay Kumar की एक और फिल्म को लगने वाला है तगड़ा झटका….

बॉलीवुड(Bollywod) के अभिनेता अक्षय कुमार(Akshay Kumar) इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय और सफल कलाकारों में से एक हैं. काफी लंबे दशकों से अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. हर फिल्म निर्माता उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता है क्योंकि वे मानते हैं कि अक्षय के आने से फिल्म सुपर हिट हो जाती है और कहीं ना कहीं ये बात सही भी है.

Boycotting movies 'doesn't make sense': Akshay Kumar on calls to boycott  'Raksha Bandhan' | Deccan Herald

ये साल अक्षय कुमार के लिए रहा चुनौतीपूर्ण

अक्षय कुमार एक बेहतरीन अभिनेता माने जाते हैं लेकिन अभी हाल के कुछ बीते हुए महीनों में अक्षय का स्टारडम नहीं चल पाया है. उनकी एक के बाद एक लगातार 3 फिल्में फ्लॉप हो गई हैं जिससे उन्हें लगभग 100 करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है. अक्षय कुमार एक साल में लगभग 3 से 4 फिल्में आसानी से कर लेते हैं जिसके चलते दर्शकों को वे खूब पसंद आते हैं. अब हाल ही में अक्षय की फिल्म कठपुतली आने वाली है जो कि 2 सितम्बर को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. अभी हाल ही के बॉयकोट ट्रेंड को देखते हुए और बॉलीवुड की स्थिति को देखते हुए फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के बजाय ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है. जहां एक ओर इस फिल्म के बारे में कोई बात नहीं कर रहा है वहीं इसके एक हफ्ते बाद आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र की चारों तरफ चर्चाएँ हैं चाहे वो बॉयकोट को लेकर ही क्यूँ न हो.

Ratsasan remake Cuttputlli starring Akshay Kumar

अक्षय कुमार का स्टारडम(Stardom) धीरे धीरे हो रहा है कम

90 के दशक में अक्षय कुमार की फिल्मों का खूब बोलबाला रहा था चाहे वो मोहरा हो, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी हो या फिर 1999 में आई फिल्म जानवर हो, सभी फिल्मों को दर्शकों ने खूब सराहा था. उसके बाद 2000 के बाद की कॉमेडी फिल्मों में भी अक्षय ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया. फिर हेरा हेरी, भागम भाग, दे दना दन और भी कई ऐसी ही फिल्में हैं जो अक्षय को एक शानदार कॉमेडी ऐक्टर के रूप में उभारकर लाई.

Akshay Kumar owns his box office failures: It is my fault and nobody else  should be blamed | VIDEO | Celebrities News – India TV

 

 

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles