17 C
New York
Friday, May 17, 2024

Buy now

Jawan की Release के बाद Anand Mahindra ने किंग खान को कहा, Shahrukh Khan के साथ तो ऐसा करना चाहिए….

बॉलीवुड के किंग खान Shahrukh Khan की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर मानों तहलका मचा रखा हो, क्योंकि जवान जिस तरीके से बॉक्स ऑफिस के बड़े बड़े इतिहास रच रही है उसे देख कर बाकि के बचे एक्टर्स के पसीने छूट रहे हैं. ऐसे में Shahrukh Khan को लेकर फेमस कारोबारी और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीटर के जरिए कुछ ऐसा ट्वीट करते हुए कह दिया की Shahrukh Khan भी हैरानी में रह गए है.

क्या कहा है आनंद महिंद्रा ने किंग खान को?

आनंद महिंद्रा ने tweet के जारी लिखा की “सभी देश अपने प्राकृतिक खनिज संसाधनों की रक्षा करते हैं, उनका खनन करते हैं और आमतौर पर विदेशी मुद्रा अर्जित करने के लिए उनका निर्यात करते हैं। शायद अब घोषणा करने का समय आ गया है “@iamsrk एक प्राकृतिक संसाधन” यानि की आनंद महिंद्रा अपने ट्वीट के ज़रिए ये कहना चाहते है की अब Shahrukh Khan को एक नेचुरल रिसोर्स घोषित कर देना चाहिए।

अब यहाँ आनंद महिंद्रा Shahrukh Khan को नेचुरल रिसोर्स इस लिए घोषित करने की बात कर रहे हैं क्योंकि नेचुरल रिसोर्स का मतलब ही यह होता है की “जो प्रकृति द्वारा मानव के अस्तित्व एवं विकास के लिए प्रदान किये गए हो” एवं मनुष्य के लिए उपयोगी होते हैं. आनंद महिंद्रा अपने इन्हीं अतरंगी ट्वीट के ज़रिए हमेशा चर्चा में बने रहते है।

Shahrukh Khan ने दिया पलट के प्यारा जवाब!

जिसके बाद Shahrukh Khan ने भी आनंद महिंद्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा की “आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं सिनेमा निर्माण के मामले में अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए अपने छोटे से विनम्र तरीके से प्रयास करता रहता हूं। और आशा है कि एक ‘प्राकृतिक संसाधन’ के रूप में मैं सीमित नहीं हूँ!

srk Tweet
srk Tweet

Shahrukh Khan और आनंद महिंद्रा की ये बात-चीत फेंस को काफी पसंद आ रही है.  यह भी पढ़े:-

जवान ने कर ली इतने करोड़ की कमाई!

आपको बताते चलें की जवान ने अपने रिलीसिंग डेट के दिन से ही बॉक्स ऑफिस के कई बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. एक्शन-थ्रिलर फिल्म जवान ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 550 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। तो वहीँ डोमेस्टिक कलेक्शन के मामले में जवान ने  300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘जवान’ 2023 में भारत में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles