28.6 C
New York
Friday, July 26, 2024

Buy now

सपा महिला उम्मीदवार ने ‘ओले-ओले’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख…

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई न कोई वीडियो हमें देखने को मिल ही जाती है। जिसे लेकर लोग चर्चाएं करते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब देखा जा रहा है। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स (Social media Users) अपने दोस्तों रिश्तेदारों के बीच साझा भी कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं। जो वीडियो देखने के बाद सवाल करते नजर आ रहे हैं। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आखिर सोशल मीडिया पर जारी वीडियो को लेकर क्यों चर्चाएं हो रही है? आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है यह वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो कब देखा जा रहा है। जिसमें समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party) की ओर से चुनाव में उतरने वाली चंद्र वती वर्मा (Chanravati Varma) नजर आ रही है। हालांकि यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने राठ विधानसभा सीट से पहले पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी (Gayadeen Anuragi) को टिकट दिया था। लेकिन इससे समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता खुश नहीं थे। इसके बाद ही समाजवादी पार्टी ने 2 दिनों बाद चंद्रावती वर्मा को टिकट देने का निर्णय लिया था। चंद्रावती वर्मा धनीराम वर्मा (Dhaniram Varma) की बेटी है।

शास्वत नाम के ट्विटर यूजर ने किया वीडियो ट्वीट

शाश्वत  (Shashwat) नाम के ट्विटर यूजर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें 3 लड़कियां डांस करती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में हमीरपुर (Hameerpur) जिले की रात विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव में उतरने वाली चंद्रावती वर्मा भी नजर आ रही है। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग यह भी कह रहे हैं कि आखिर एक नृत्य करने वाली लड़की अब राज्य का विकास कैसे कर सकती है।

Also Read:- सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने सिद्धू को ले कर कही ये बात…

सोशल मीडिया यूजर्स ले रहे चटकारे

चंद्रावती वर्मा की वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स चटकारे लेते नजर आ रहे हैं। कुछ ऐसे भी यूजर हैं। जो चंद्रावती को सही ठहरा रहे हैं क्योंकि आज के समय में कोई भी सोशल मीडिया पर नृत्य वीडियो पोस्ट कर सकता है। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं। जो चंद्रावती को लेकर सवाल कर रहे हैं क्योंकि चंद्रावती वर्मा अपने परिवार के कारण राजनीति में आई है। हम आपके लिए नीचे कुछ ट्वीट्स लगा रहे हैं जिसमें लोगों की राय है।

https://twitter.com/DipakSa18284543/status/1489255705232035840?t=Umt2JaCeiAQLKDbPZkHpFA&s=19

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles