21.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

जानिए इन मोटर साइकिलों के बारे में…..

आप लोगों ने देखा ही होगा की वर्तमान समय  (Present Time) में मोटरसाइकिल (Moter Cycle) लोगों के लिए  यह आम बात है क्योंकि हर कोई अपनी जरूरत के हिसाब से मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करता है। आज का समय ही ऐसा है कि छोटा छोटा काम भी करना होगा। तो वह भी बिना मोटरसाइकिल के नहीं होगा। आज मोटरसाइकिल को लेकर ऐसी खबर लेकर आए हैं। जिससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ जाएगी ऐसी गाड़ी की बात करने जा रहे है जिसका माइलेज की दुनिया में नाम है।

देश की ये तीन बाइक हैं सबसे अधिक माइलेज देने वाली

वैसे तो मोटरसाइकिल में माइलेज वाली बाइक (Bike) की लंबी कतार है। जिसमें हीरो (Hero) से लेकर बजाज और टीवीएस होंडा तक की बाइक मौजूदा और आपको कम माइलेज वाली बाइक कम खरीदना चाहते हैं। आज हम बताएंगे देश (India) की तीन सबसे सस्ती बाइकओं की कीमत और माइलेज के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। एक बताते हैं उन बाइकों (Bikes) के नाम क्या क्या है।

Hero HF Deluxe

HF Delux

हीरो एचएफ डीलक्स बाइक हीरो (Hero) की सबसे सस्ती बाइक में से एक है। जिसको लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया है।अगर बाइक के इंजन (Engine) और पावर (Power) की बात करें तो एचएफ डीलक्स में एक सिंगल सिलेंडर ( Single-cylinde) वाला 97.2 सीसी (Cc ) का इंजन है। इस बाइक में 4 स्पीड गियर बॉक्स हैं। बाइक की ब्रेक (Break) की बात करें तो इसमें फ्रंट (Front) और रियर व्हील (Rear Wheel) में ड्रम ब्रेक का कंबीनेशन (Combination) है। यह बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। आपको बता दें इसकी शुरुआती कीमत ₹52700 है जो वेरिएंट में ₹63400 हो जाती है।

Bajaj Platina 100

palatina 100

बजाज प्लैटिना अपनी कंपनी की अच्छे बाइकों में गिनी जाती है। लोग माइलेज के लिए पसंद भी करते हैं। और इसके तीन वेरिएंट आए है। यह 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर है। जो एयर कूल्ड (Air Cooled) तकनीकी पर आधारित डीटीएसएआई इंजन (DTSAI Engine) है। प्लैटिना में 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत ₹52915 है इसके टॉप वैरियंट में ₹23578 तक हो जाती है। यह 4 गियर वाली बाइक है। माइलेज को लेकर दावा भी करती है।

Also Read:-घर से निकलते समय ध्यान रखे इन चीजों का…

Bajaj CT100

CT100

बजाज सीटी 100 बाइक को एक नए अवतार में मार्केट में भेजा है।अब यह बाइक लंबे माइलेज के लिए जानी जाती है कंपनी ने इसके दो वेरिएंट निकाले हैं। इस बाइक के इंजन की और पावर की बात करें तो यह सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का इंजन है ओल्ड तकनीक पर आधारित है यह बाइक 4 गियर वाली है इस कंपनी का दावा है कि यह 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है इसकी शुरुआती कीमत 53696 रूपए है।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles