17.6 C
New York
Saturday, September 7, 2024

Buy now

अगर आपके घर में भी बना लिया है मधुमक्खियों और कबूतर ने घोंसला तो जरूर पढ़ें ये खबर…

अधिकत्तर लोगों ने देखा होगा कि आपके घर में कुछ ऐसे चीजें हो जाती हैं। जो नहीं होनी चाहिए थी। लेकिन हम उन छोटी छोटी चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं। जो प रेशानी बन कर सामने आती है। जिससे घर में किसी न किसी सदस्य को हानि हो जाती है। घर में किसी को कुछ होता है। तो पूरा परिवार परेशान हो जाता है। आज हम आपको ऐसे संकेतों (Signals) के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनसे आप पता लगा सकते हैं।

दूध का गिरना और चकले का टूटना शुभ नहीं माना जाता है

आपने देखा होगा कि आपके घर में दूध (Milk)  बार-बार कर रहा है। उस दूध का बार-बार गिरना आपके लिए शुभ होता है। जिससे आपके घर में लvड़ाई होना तय है। आपके रसोई (Kitchen) घर का रोटी बनाने वाला चकला टूट गया तो इसका संकेत है। आपके घर में कुछ अनहोनी होने वाली है। आपकी पत्नी (Wife) के हाथों से बार-बार खाना गिर रहा है। इसका मतलब है कि आपके घर में गरीबी आयेगी।

कांच का टू ट जाना शुभ नहीं माना जाता है

आपको बता दें कि कुछ ऐसे संकेत भी है। जो अचानक होते हैं। यदि आपके हाथों से अचानक घर में कोई कांच टूट जाए तो यह आपके लिए अच्छा नहीं होता है। साथ ही अगर धो खे से घर में चमगादड़ घुस जाए तो यह बहुत अ शुभ माना जाता है। आपके घर के अंदर कबूतर ( Pigeon) ने आपना घर बनाया है। या मधुमक्खी (Bee) ने छत्ता बना लिया है तो यह भी बहुत अ शुभ माना जाता है। इतने इन चीजों से देख कर अपने जी वन के बारे में कुछ सीख लें।

Also Read:-रायबरेली के दंपत‍ी की नहीं हुई संतान तो घर ले आए ‘चुनमुन’ को, फ‍िर जो हुआ वो फ‍िल्‍मी कहानी जैसा है…

दीवारों में द रार आना शुभ नहीं माना जाता है

अगर घर की दीवारों में कभी द रार आ जाए। तो इसका मतलब समझ लेना कि यह आपके लिए अच्छा नहीं है या आपके घर के बाहर कोई कुत्ता बार-बार रोए तो ऐसे घर में पैसे की कमी आती है। यह संकेत है जिसके माध्यम से हम अकेले ही रोजाना के जीवन को जान सकते हैं। ये सब हमारी पुराने रीति रिवाज है। हमारे पूर्वज इनको मानता रहे हैं । लेकिन इनका कोई लिखित साक्ष्य है।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles