26.5 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Cryptocurrency: Binance के CEO Changpeng Zhao बर्गर बनाने वाले क्रिप्टो से ऐसे बने Asia के सबसे अमीर व्यक्ति…

भारत (India)  के सबसे अमीर शख्स में शुमार रिलायंस जिओ (Reliance Jio) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। लेकिन उन्हीं को लेकर एक खबर आई है कि वह एशिया (Asia) के सबसे अमीर व्यक्तियों में नहीं रहे हैं। उनकी जगह एक बर्गर वाले ने ली है।चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) पहले बर्गर बेचते थे। अब एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में सबसे ऊपर आते हैं। आइए विस्तार से बताते आपको पूरी खबर।

किस तरह मुकेश अंबानी को पीछे कर दिया चांगपेंग ने

चांगपेंग झाओ अब दुनिया के अमीर लोगों में शामिल हो गए हैं। पहले चंगपेंग बर्गर बेचते हैं। उसके बाद उन्होंने bianace की शुरुआत की थी। चांगपेंग झाओ बायनेंस (Binance) के सीईओ (CEO) है। जो आज युवाओं (Youth)को बहुत रिझा रही है। क्रिप्टो करेंसी (cryptocurrency) डिजिटल मुद्रा है। जो ते जी से लोगों को धनवान (Rich) बना रही है। इसी वजह से चांगपेंग झाओ ने अमीरी में भारत के मुकेश अंबानी को पीछे कर दिया। 2020-21 में क्रिप्टो करेंसी की स्थापना करने वालों ने वर्चुअल कॉइन (Virtual Coin) की कीमतों में आई वृद्धि से आनंद लिया था। (Who is Binance CEO)

सीजेड भी करना चाहती है 99% संपत्ति दान

आपको बता दें कि क्रिप्टो करेंसी की वजह से एथेरियम निर्माता विटालिक ब्यूटिरिन (Ethereum creator Vitalik Buterin)और क्वाइनबेस (Coin Base) के संस्थापक ब्रायन आर्मस्ट्रांग (Brian Armstrong) दोनों अरबपति बन गये हैं। सीएनएन (CNN) बिजनेस ने बायनेंस के एक प्रवक्ता बातों के अनुसार कहा है कि ‘सीजेड अन्य उद्यमियों और संस्थापकों की तरह ही अपनी अधिकांश संपत्ति, यहां तक कि अपनी संपत्ति का 99 प्रतिशत भी दान करना चाहते हैं।

Also Read:- अगर आपके घर में भी बना लिया है मधुमक्खियों और कबूतर ने घोंसला तो जरूर पढ़ें ये खबर…

क्रिप्टो ने किस तरह के लोगों को किया मालामाल

सीएनएन (CNN) की अपनी रिपोर्ट के अनुसार कहा है कि सीजेड (CZ) यानी चांगपेंग झाओ ने वर्ष 2017 में बायनेंस को लांच किया था। सीजेड ने धीरे-धीरे इसे दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज (Crypto Exchange) बना दिया। इसके बाद सीजेड ने कभी पीछे लोटकर नहीं देखा। क्रिप्टोकरेंसी में लोगों ने बहुत अधिक मात्रा में निवेश किया। और उन्हें इतना रिटर्न मिला, जिसके बारे में कभी उन्होंने सोचा नहीं था। यानी क्रिप्टोकरेंसी ने बहुत ही कम समय में लोगों को मालामाल कर दिया।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles